Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • BHU: पुलिस ने प्रदर्शन कर रही छात्राओं पर बरसाई लाठियां, कैंपस 2 अक्टूबर तक बंद

BHU: पुलिस ने प्रदर्शन कर रही छात्राओं पर बरसाई लाठियां, कैंपस 2 अक्टूबर तक बंद

वाराणसी : बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय में देर रात करीब 11 बजे वीसी हाउस पर प्रदर्शन कर रही छात्राओं पर पुलिस ने लाठीचार्ज किया. पुलिस ने बीएचयू मेन गेट पर बैठी छात्राओं को बलपूर्वक हटाया. इसके बाद कैम्पस में हालात और बिगड़ गए हैं.   गुस्साए छात्रों ने पुलिस पर पत्थरबाजी शुरू कर दी और कई […]

Advertisement
  • September 24, 2017 2:59 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
वाराणसी : बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय में देर रात करीब 11 बजे वीसी हाउस पर प्रदर्शन कर रही छात्राओं पर पुलिस ने लाठीचार्ज किया. पुलिस ने बीएचयू मेन गेट पर बैठी छात्राओं को बलपूर्वक हटाया. इसके बाद कैम्पस में हालात और बिगड़ गए हैं.
 
गुस्साए छात्रों ने पुलिस पर पत्थरबाजी शुरू कर दी और कई वाहन भी जला दिए. स्थिति बेकाबू होती देख कैम्पस में बड़ी संख्या में पुलिस बल की तैनाती कर दी गई. कैम्पस छावनी में तब्दील हो चुका है.
 
बता दें कि बीएचयू कैम्पस में छात्र छेड़खानी के विरोध में शुक्रवार से प्रदर्शन कर रहे हैं. प्रदर्शन के दूसरे दिन माहौल तब बिगड़ गया जब छात्र कुलपति से मिलने उनके आवास पहुंचे और वहां घेराव करने लगे. वीसी हाउस की सुरक्षा में लगे सुरक्षाकर्मियों ने छात्रों को वहां से हटाने के लिए लाठीचार्ज कर दिया. इस लाठीचार्ज में तीन छात्र घायल हो गए. नाराज छात्रों ने कैम्पस में तोड़फोड़ शुरू कर दी.
 
 
दो अक्टूबर तक कैंपस बंद रहेगा 
प्रदर्शन को देखते हुए बीएचयू कैंपस को 2 अक्टूबर तक बंद रखने का फैसला किया गया है. वहीं छात्राओं का कहना है कि प्रदर्शन जारी रहेगा. पूरे कैंपस को छावनी में तब्दील कर दिया गया है. पुलिस और पीएसी के करीब 1500 जवान कैंपस में तैनात किए गए हैं.

Tags

Advertisement