Advertisement

UN में विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के भाषण की 10 बड़ी बातें

सुषमा स्वराज ने टेररिस्तान बन चुके पाकिस्तान को करारा जवाब तो दिया ही, साथ ही तेजी से होते जलवायु परिवर्तन और सुरक्षा परिषद में व्यापक सुधारों जैसे मुद्दे भी उठाए.

Advertisement
  • September 23, 2017 4:30 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
वॉशिंगटन: विदेश मंत्री सुषमा स्वराज आज संयुक्त राष्ट्र महासभा को संबोधित करते हुए पड़ोसी देश पाकिस्तान को करारा जवाब दिया. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान हमें मानवाधिकार का पाठ पढ़ाने की कोशिश न करे जो खुद हैवानियत की हदें पार कर चुका है. सुषमा स्वराज ने टेररिस्तान बन चुके पाकिस्तान को करारा जवाब तो दिया ही, साथ ही तेजी से होते जलवायु परिवर्तन और सुरक्षा परिषद में व्यापक सुधारों जैसे मुद्दे भी उठाए.
 
सुषमा स्वराज के भाषण की 10 बड़ी बातें:
 
1- सुषमा स्वराज ने कहा है भारत की पहचान आईटी सुपर पॉवर के तौर पर हुई जबकि पाकिस्तान की दहशतगर्दी के रूप में हुई है. 
 
2- सुषमा स्वराज ने पाकिस्तान को करारा जवाब देते हुए कहा कि भारत आतंकवाद का सबसे पुराना शिकार है. इसके लिए सभी को साथ आने की जरूरत है. 
 
 
3- दुनिया भर में पाकिस्तान की पहचना आतंकी देश के रूप में हुई है. पाकिस्तान ने लश्कर और जैश बनाया. भारत ने वैज्ञानिक, आईटीयंस बनाए. 
 
4- जो मुल्क हैवानियत की हदें पार करके, सैकड़ों बेगुनाहों को मौत के घाट उतरवाता है वह यहां खड़ा होकर हमें इंसानियत का सबक सिखा रहा था, मानवाधिकार का पाठ पढ़ा रहा था. 
 
5- पाक के वजीर-ए-आजम ने हमें स्टेट स्पॉन्शर्ड टेररिज्म फैलाने का गुनाहगार बताया और हम पर मानवाधिकार उल्लंघन का आरोप लगाया. लेकिन जिस वक्त वो वोल रहे थे तो सुनने वाले लोग कह रहे थे, ‘लुक हू इज टॉकिंग. देखो तो बोल कौन रहा है?
 
6- अपने संबोधन में सुषमा ने आतंकवाद, जलवायु परिवर्तन और साइबर सिक्योरिटी जैसे वैश्विक मुद्दे उठाए. इसके अलावा उन्होंने वैश्विक विकास में भारत के योगदान का जिक्र किया.
 
 
7- उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी देश से बेरोजगारी और गरीबी को दूर करने के प्रयास में लगे हैं. भारत सरकार ने देश से गरीबों को मदद पहुंचाने और बेरोजगारी से निपटने के लिए जनधन योजना, मुद्रा योजना और स्किल इंडिया जैसी महत्वपूर्ण योजनाएं बनाई.
 
8- यूएन जैसे अंतर्राष्ट्रीय मंच पर आतंकवाद की निंदा करना रस्म सा बन गया है पर कितने देश इसे गंभीरता से ले रहे हैं? आतंकवाद की निंदा तो सभी देश करते हैं पर कार्रवाई के नाम पर कुछ ठोस नहीं हो रहा है.
 
9- सुषमा स्वराज ने कहा कि आतंकवाद को अलग अलग नज़रिए से न देखें. मेरे तेरे आतंकवाद की दृष्टि अलग ना हो और आतंकवाद की एक ही परिभाषा होनी चाहिए.
 
10- पाकिस्तान ने कभी सोचा है कि भारत-पाकिस्तान साथ-साथ आजाद हुए थे लेकिन आज भारत की पहचान आईटी सुपर हब के तौर पर है जबकि पाक की पहचान आतंकवाद के सरगना देश के रूप में होती है.

Tags

Advertisement