नई दिल्ली: दिल्ली हाई कोर्ट केंद्र सरकार से पूछा है क्या अनचाहे कमर्शियल SMS निजता का उल्लंघन हैं. दिल्ली हाई कोर्ट ने इसे लेकर सरकार से चार हफ्तों में जवाब मांगा है. अब मामले की सुनवाई 12 दिसंबर को होगी.
याचिकाकर्ता अरविंद सिंह ने दिल्ली हाई कोर्ट में याचिका दाखिल कर कहा है कि उन्होंने अपने सर्विस प्रोवाइडर से DND यानी डू नॉट डिस्टर्ब का विकल्प लिया हुआ है उसके बावजूद उनके पास अनचाहे कमर्शियल SMS आते है. ये उनके निजता के अधिकार का उल्लंघन है.
उन्होंने अपनी याचिका में आरोप लगाया है कि कई बार शिकायत करने के बावजूद इस तरह के मैसेज उन्हें लगातार आ रहे है. अरविंद सिंह ने अपनी याचिका में उन कंपनियों को ब्लैक लिस्ट करने की मांग की है जो डू नॉट डिस्टर्ब के विकल्प के बाद भी अनचाहे कमर्शियल SMS भेजते है.