वाराणसी: दो दिवसीय दौरे पर अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी पहुंचे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि 2022 में आजादी की 75वीं वर्षगांठ मनाया जाएगी और इस मौके पर मैं वादा करता हूं कि 2022 तक किसानों की आमदनी दोगुना कर दूंगा.
पीएम मोदी ने कहा कि मैं यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ को बहुत बधाई देता हूं कि उन्होंने पशुधन आरोग्य मेले की शुरुआत की है. यहां पशुओं के आरोग्य के लिए डॉक्टर भी मौजूद हैं. उम्मीद करता हूं कि पशुधन आरोग्य मेले का आयोजन पूरे उत्तर प्रदेश में हो जिससे किसानों को सबसे ज्यादा लाभ मिल सकेगा.
पीएम मोदी ने आगे यह भी कहा कि वो 2022 तक देश के हर शहरी और ग्रामीण गरीब बेघर को घर मुहैया कराएंगे. इस बात का जिक्र करते हुए उन्होंने आगे कहा कि मैं जानता हूं कि घर मुहैया करना बहुत कठिन काम है, लेकिन कठिन काम मोदी नहीं करेगा तो और कौन करेगा.
पीएम मोदी ने आगे स्वच्छता अभियान का जिक्र करते हुए कहा कि आज वो शहंशाहपुर में शौचालय की नींव रखने गये थे. वहां उन्हें यह देखकर काफी अच्छा लगा कि उन्होंने शौचालय का नाम इज्जतघर रखा हुआ था. इसीलिए जिसे भी इज्जत की चिंता है वो अपने घरों में इज्जतघर जरूर बनवाएं.