Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • प्रद्युम्न हत्याकांड : अहम सुराग जुटाने के लिए रेयान स्कूल पहुंची CBI की टीम

प्रद्युम्न हत्याकांड : अहम सुराग जुटाने के लिए रेयान स्कूल पहुंची CBI की टीम

सीबीआई ने प्रद्युम्न हत्याकांड मामले की जांच शुरू कर दी है, एफआईआर दर्ज होने के बाद सीबीआई की तीन सदस्यीय टीम गुरुग्राम के रेयान इंटरनेशनल स्कूल पहुंच गई है.

Advertisement
  • September 23, 2017 5:08 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
गुरुग्राम : सीबीआई ने प्रद्युम्न हत्याकांड मामले की जांच शुरू कर दी है, एफआईआर दर्ज होने के बाद सीबीआई की तीन सदस्यीय टीम गुरुग्राम के रेयान इंटरनेशनल स्कूल पहुंच गई है. 
 
मिली जानकारी के मुताबिक, सीबीआई ने सबसे पहले स्कूल के बाथरूम का जायजा लिया, स्कूल की पूरी बिल्डिंगा का मुआयना कर वह अपनी रिपोर्ट तैयार करने में जुटे हुए हैं. 
 
गौरतलब है कि शुक्रवार शाम को सीबीआई ने गुरुग्राम पुलिस हेडक्वॉटर पहुंचकर हरियाणा पुलिस से प्रद्युम्न हत्याकांड का चार्ज लिया था. मीडिया दबाव और प्रद्युम्न के पिता की कोशिशों के बाद हरियाणा सरकार ने इस केस की जांच सीबीआई के हाथों में सौंपी.
 
 
प्रद्युम्न के पिता ने कल कहा था कि अगर सीबीआई इस मामले को अगर अपने हाथों में नहीं लेती है तो वह सोमवार को सुप्रीम कोर्ट जाएंगे. घटनास्थल का मुआयना करने के लिए आज सीबीआई की टीम स्कूल पहुंच गई है, इसी के साथ आज सीबीआई पुलिस ने इस मामले से जुड़े दस्तावेज भी एकत्रित करेगी. कल गुरुग्राम पुलिस ने पिंटो परिवार को समन भेज जांच में शामिल होने के िलए कहा था.
 

Tags

Advertisement