Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • CBI को मिला प्रद्युम्न मर्डर केस की जांच का जिम्मा, आज करेगी केस दर्ज

CBI को मिला प्रद्युम्न मर्डर केस की जांच का जिम्मा, आज करेगी केस दर्ज

प्रद्युम्न हत्याकांड में सीबीआई जांच को लेकर हरियाणा सरकार की सिफारिश को सीबीआई ने स्वीकार कर लिया है. इस मामले की जांच का नोटिफिकेशन सीबीआई को मिल गया है. रेयान इंटरनेशनल स्कूल में प्रद्युम्न की हत्या के मामले में सीबीआई आज केस दर्ज करेगी.

Advertisement
  • September 22, 2017 1:17 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
नई दिल्ली. प्रद्युम्न हत्याकांड में सीबीआई जांच को लेकर हरियाणा सरकार की सिफारिश को सीबीआई ने स्वीकार कर लिया है. इस मामले की जांच का नोटिफिकेशन सीबीआई को मिल गया है. रेयान इंटरनेशनल स्कूल में प्रद्युम्न की हत्या के मामले में सीबीआई आज केस दर्ज करेगी. 
 
सीबीआई इस मामले से संबंधित अधिसूचना प्राप्त कर चुकी है. बता दें कि कुछ दिनों पहले हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर ने प्रदुम्न के पिता और मां से मिलकर सांत्वना दी थी और उसी मुलाकात के दौरान उन्होंने इस मामले की जांच सीबीआई से कराने की सिफारिश कर दी थी. 
 
इतना ही नहीं, खट्टर सरकार ने रेयान इंटरनेशनल स्कूल को भी तीन महीने के लिए टेक ओवर में लेने का आदेश जारी कर दिया था. हालांकि, सिफारिश करने के बाद भी खट्टर सरकार ने केंद्र सरकार को पत्र लिखकर जल्द से जल्द इस मामले की जांच सीबीआई को सौंपने की गुहार लगाई थी. 
 
प्रद्युम्न मर्डर केस: छोटे भाई की हत्या के बाद अब रेयान स्कूल में पढ़ने नहीं जाएगी बहन
 
इससे पहले शुक्रवार को प्रद्युम्न मर्डर केस का चार्ज तुरंत सीबीआई को देने की मांग करते हुए वरुण ठाकुर ने कहा कि अगर सीबीआई मामले को अपने हाथों में नहीं लेती है, तो सोमवार को सुप्रीम कोर्ट जाएंगे. इससे पहले भी वो इसी जांच की मांग को लेकर सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटा चुके हैं.
 
बता दें कि 8 सितंबर को रेयान इंटरनेशनल स्कील में सात वर्षीय प्रद्युम्न की हत्या कर दी गई थी. इस मामले में बस कंडक्टर अभी गिरफ्तार है. मगर आरोपी कंडक्टर के वकील का कहना है कि कंडक्टर ने प्रद्युम्न की हत्या नहीं की है, बल्कि उसे फंसाया जा रहा है. पुलिस ने उससे जबर्दस्ती कुबूल करवाया है. 
 
 

प्रद्युम्न मर्डर केस: छोटे भाई की हत्या के बाद अब रेयान स्कूल में पढ़ने नहीं जाएगी बहन

Tags

Advertisement