कार्ति चिदंबरम को SC से नहीं मिली विदेश जाने की अनुमति, 4 अक्टूबर को अगली सुनवाई

कार्ति चिंदबरम को लुक आउट सर्कुलर मामले में सुप्रीम कोर्ट से एक बार फिर राहत नहीं मिली है. कार्ति विदेश नहीं जा पाएंगे, अब चार अक्टूबर तक लुकआउट नोटिस प्रभावी रहेगा

Advertisement
कार्ति चिदंबरम को SC से नहीं मिली विदेश जाने की अनुमति, 4 अक्टूबर को अगली सुनवाई

Admin

  • September 22, 2017 1:12 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
नई दिल्ली: कार्ति चिंदबरम को लुक आउट सर्कुलर मामले में सुप्रीम कोर्ट से एक बार फिर राहत नहीं मिली है. कार्ति विदेश नहीं जा पाएंगे, अब चार अक्टूबर तक लुकआउट नोटिस प्रभावी रहेगा. सुप्रीम कोर्ट में आज हुई सुनवाई में सीबीआई ने कार्ति के विदेश जाने का विरोध किया. 
 
सीबीआई ने कार्ति के विदेश जाने का विरोध करते हुए कहा कि उन्होंने एजेंसी को विदेश में एक बैंक अकाउंट बताया है लेकिन  FIU की रिपोर्ट के मुताबिक उनके विदेश में कई खाते हैं. इन खातों से बड़ी रकम का लेनदेन हुआ है. एजेंसी ने कहा कि कार्ति पिछली बार ये विदेश गए तो कई खाते बंद किए. 
 
 
दूसरी ओर कार्ति की ओर से सिब्बल ने कहा कि इतने सबूत हैं तो कालेधन मामले में गिरफ्तार किया जाना चाहिए. मामले की अगली सुनवाई 4 अक्टूबर को होगी. इससे पहले की सुनवाई में सीबीआई ने कोर्ट में कहा था कि कार्ति के खिलाफ लुक आउट सर्कुलर जारी करने के पीछ ठोस वजह है.
 
उनकी विदेशों में कई जगह संपत्ति है और एक नहीं बल्कि कई कंपनियों में शेयर हैं. वहीं कार्ति की ओर से कहा गया कि वह सीबीआई से जांच में सहयोग कर रहे हैं.
 
 
इससे पहले18 अगस्त को कोर्ट ने कार्ति चिदम्बरम को 23 अगस्त को सीबीआई मुख्यालय में पेश होने को कहा था. सुप्रीम कोर्ट ने कार्ति को जरूरी दस्तावेजों के साथ सीबीआई मुख्यालय में जाने के लिए कहा था. कार्ति इस दिन सीबीआई पूछताछ में शामिल हुए थे.

Tags

Advertisement