Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • राम रहीम और हनीप्रीत की रंगरेलियों की पूरी की पूरी कहानी- पूर्व पति विश्वास गुप्ता की जुबानी

राम रहीम और हनीप्रीत की रंगरेलियों की पूरी की पूरी कहानी- पूर्व पति विश्वास गुप्ता की जुबानी

गुरमीत राम रहीम के जेल जाने के बाद से मिस्ट्री बनी हनीप्रीत के पूर्व पति विश्वास गुप्ता ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस कर हनीप्रीत के खिलाफ एक के बाद एक कई खुलासे किए.

Advertisement
  • September 22, 2017 1:02 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्ली: गुरमीत राम रहीम के जेल जाने के बाद से मिस्ट्री बनी हनीप्रीत के पूर्व पति विश्वास गुप्ता ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस कर हनीप्रीत के खिलाफ एक के बाद एक कई खुलासे किए. विश्वास गुप्ता के मुताबिक उनका परिवार राम रहीम को बहुत मानता था क्योंकि उनका परिवार राम रहीम से पहले सतनाम सिंह महाराज के भी भक्त थे. विश्वास के मुताबिक डेरे से उनका परिवार करीब पचास साल से जुड़ा हुआ था और वो बचपन से ही डेरे आया-जाया करते थे.

ऐसे हुई हनीप्रीत और विश्वास की शादी

विश्वास के मुताबिक एक दिन राम रहीम ने उनके पिता को बुलाकर कहा कि विश्वास की शादी करनी है और लड़की उन्होंने ढूढ़ ली है और परसो ही शादी है. क्योंकि परिवार बाबा का भक्त था इसलिए उन्होंने शादी के लिए हां कर दी  और साल 1999 में उनकी प्रियंका तनेजा उर्फ हनीप्रीत से शादी हो गई. विश्वास गुप्ता के मुताबिक जब मैं राम रहीम से पहली बार मिला तब मैं 13 साल का था.

विश्वास के मुताबिक- मेरा परिवार 50 साल से डेरे से जुड़ा था.  बचपन में मैं राम रहीम के साथ वीडियो गेम खेला करता था. राम रहीम जब प्रवचन करने लगा तो हम उसके हर प्रवचन में जाते थे. मैं अपने पिता से ज्यादा राम रहीम पर भरोसा करता था. 1999 में राम रहीम ने बिना लड़की दिखाए मेरी शादी तय कर दी. मुझे नहीं पता था कि मेरी शादी किससे हो रही है. बाद में पता चला कि लड़की हनीप्रीत है.

पढ़ें- हनीप्रीत के पूर्व पति विश्वास गुप्ता का खुलासा- मैंने राम रहीम को हनीप्रीत से सेक्स करते देखा 

हनीप्रीत को अकेले गुफा में बुलाता था राम रहीम- विश्वास

बाबा मुझे अपने बेटे की तरह मानता था. राम रहीम ने कहा कि हनीप्रीत को हम बेटी मानते हैं. विश्वास के मुताबिक शादी के बाद राम रहीम डेरा कर्मी को भेजकर उन्हें और हनीप्रीत को डेरे में बुलाता था और फिर उनकी पत्नी यानी हनीप्रीत को अकेले अपनी गुफा में ले जाता था और इस बीच उसे बाहर डेरा समर्थकों के साथ बैठने को कहा जाता था.

राम रहीम कहता था कि हनीप्रीत उसका दुख-दर्द समझती है- विश्वास

विश्वास गुप्ता के मुताबिक- राम रहीम मेरी पत्नी के साथ कई घंटे गुफा में बिताने के बाद मुझे भी गुफा में बुलाता था और फिर मुझसे बिजनेस समेत दूसरी बातें करता था. वो कहता था कि हनीप्रीत उसका दुख-दर्द समझ लेती है इसलिए वो उसके साथ घंटों अकेले में बात करता है. विश्वास के मुताबिक 1999 से 2009 तक ये सिलसिला यूं ही चलता रहा.

पढ़ें- विश्वास गुप्ता का खुलासा- हनीप्रीत और राम रहीम को मैंने गुफा में नंगे देखा 

राम रहीम ने घर में शुरू किया बिग-बॉस- विश्वास

विश्वास के मुताबिक ‘मुझे बिलकुल भी ये अंदाजा नहीं था कि डेरे में ऐसा कुछ हो रहा है. नवंबर 2009 में रिश्ते में मेरी बहन की डेरे में शादी थी. उसमें राम रहीम भी आया और फिर उसने बिग बॉस की तरह का एक कमरा तैयार करवाया और उसमें मुझे और हनीप्रीत के अलावा अपने बेटों और उनकी पत्नियों के साथ अपनी बेटियां और उनके पतियों को उस घर में रखा और बाहर ये खबर फैला दी कि ये सभी लोग विदेश घूमने गए हैं और सुरक्षा कारणो से नहीं बताया जा रहा कि ये सब लोग कहां गए हैं.

विश्वास के मुताबिक 28 दिनों तक हम सभी लोगों को डेरे के उस कमरे में ही रखा गया जैसे बिग-बॉस में होता है कि एक घर में कुछ लोगों को घर में बंद कर दिया जाता है. कुल 6 कपल को  उस घर में रखा गया. इस दौरान बिग-बॉस की ही तरह माइक, कैमरे और बाकी सारी चीजें थीं और हमपर हर वक्त नजर रखी जा रही थी. बिग बॉस की तरह उस घर में सजा भी दी जाती थी.

पढ़ें- हनीप्रीत के पू्र्व पति का खुलासा- मेरी पत्नी के साथ डेरे में घंटों बिताता था राम रहीम

हनीप्रीत बनी राम रहीम के बिग बॉस की विजेता- विश्वास

सजा के तौर पर हमें बाबा का नाम जपना होता था. बाद में पता चला कि हनीप्रीत राम रहीम से मिली हुई थी और वो लगातार गलतियां करती थी और सजा वाले कमरे में ज्यादा से ज्यादा वक्त बिताती थी.

राम रहीम ने हनीप्रीत को उस गेम का विजेता घोषित किया. उसे शील्ड दी गई और पचास हजार रूपये कैश का इनाम दिया. बाद में राम रहीम ने कहा कि हनीप्रीत को वो आधिकारिक तौर पर बेटी बनाना चाहते हैं.  हनीप्रीत राम रहीम की बेटी नहीं है. दिखाने के लिए कह दिया कि वो बेटी है. जिस दिन हनीप्रीत को राम रहीम ने कथित तौर पर गोद लिया उस दिन शाम को डेरे में पार्टी हुई.

राम रहीम बोला- बेटी तो बाप के साथ रात में रह सकती है ना?- विश्वास

राम रहीम ने जिस दिन हनीप्रीत को गोद लिया उस दिन डेरे में कुछ लोगों को पार्टी दी. उसके बाद राम रहीम ने मुझे बुलाया और कहा कि बेटी बाप के घर एक रात तो रूक सकती है तो मैने कहा कि हां बिलकुल रूक सकती है, फिर राम रहीम ने कहा कि ठीक है फिर तुम जाओ सुबह आना. विश्वास के मुताबिक सीबीआई राम रहीम पर साध्वी यौन शोषण मामले में जांच कर चुका था इसलिए राम रहीम चाहता था कि बाप-बेटी के नाम पर दुनिया को धोखे में रखा जाए और पीछे से उसका काम भी चलता रहे.

पढ़ें- पूर्व पति विश्वास गुप्ता ने कहा- हनीप्रीत को बेटी बोलकर बीवी की तरह रखता था राम रहीम

जिसे बेटी कहता था उसे बीवी की तरह रखता था राम रहीम- विश्वास

राम रहीम चाहता था कि बेटी के नाम पर बीवी की तरह हनीप्रीत उसके साथ रहे क्योंकि और कहीं कोशिश करेगा तो बदनामी का डर है. हनीप्रीत हर दिन कहती थी कि मुझे डेरे में सेवा करनी है और चली जाती थी. राम रहीम कई बार बहाने से हनीप्रीत को मुझसे अलग कर अपने पास बुलाता था. एक बार यूपी जाते हुए उसने मुझे गाड़ी चलाने को कहा और अपनी केबिन वाली गाड़ी में हनीप्रीत के साथ अकेले बैठ गया.

मुझे सोता छोड़ रात को राम रहीम की गुफा में चली जाती थी हनीप्रीत- विश्वास

एक बार डेरे में रात के वक्त हनीप्रीत हमारे कमरे से गायब हो गई. सुबह पांच बजे राम रहीम के खास सेवादार धर्म सिंह उर्फ धर्मा से मैने पूछा कि हनीप्रीत कहां है? थोड़ी देर बाद राम रहीम ने मुझे अपनी गुफा में बुलाया और जब मैं गुफा में पहुंचा तो देखा राम रहीम नहाकर निकला है और सोफे पर बैठा है और उसके पैर पकड़कर हनीप्रीत रो रही है. मुझे देखकर राम रहीम ने कहा कि मुझे रात से बुखार है और मेरी सेवा के लिए हनीप्रीत रातभर मेरे साथ रूकी हुई थी

राम रहीम के बिस्तर पर ही सोती थी. लोगों को लगता था कि अलग अलग कमरे में जा रही हैं लेकिन पीछे से वो घूमकर राम रहीम के कमरे में चली जाती थी. डेढ़ साल तक मैं डेरे में पड़ा रहा और हनीप्रीत राम रहीम के साथ घूमती रही.

पढ़ें- हनीप्रीत के पूर्व पति का खुलासा- राम रहीम ने मुझे मरवाने के लिए गुंडे लगा दिये  

2011 में एक रात हनीप्रीत और राम रहीम को सेक्स करते देखा- विश्वास

2011 में एक रात पानी पीने कमरे से बाहर आया तो मैने राम रहीम के कमरे को कमरे में सेक्स करते देखा. कोर्ट में दी याचिका में भी मैने ये सब बताया है. विश्वास के मुताबिक राम रहीम ने देख लिया था कि मैने उन दोनों को सेक्स करते देख लिया है. इसके बाद उसने मुझे धमकी दी कि अगर मैने किसी को भी या अपने परिवार में से किसी को इस बारे में कुछ भी बताया तो वो उसके पूरे परिवार को जान से मार देंगे. मैने अपने पिता को बताया तो उन्होंने मुझपर विश्वास किया. डेरे के दो बॉडीगार्ड ने बताया कि राम रहीम ने उन्हें मुझे मारने का आदेश दिया है.

मुझे और मेरे परिवार को दी जान से मारने की धमकी- विश्वास

मेरे और मेरे परिवार को उन दो बॉडीगार्ड ने बचाकर पंचकुला भेज दिया जहां हम किराए के मकान में रहने लगे. राम रहीम ने मेरे पीछे गुंडे लगा दिए. एसपी से मैने शिकायत की तो सात लोग गिफ्तार हुए. पुलिस ने मुझे सुरक्षा मुहैया कराई. राम रहीम जहां भी जाता था साथ में एक पेटी में हथियार रखता था.

सबने कहा कि अपनी जान बचानी है तो राम रहीम के खिलाफ बोलना पड़ेगा और मैने कोर्ट में शिकायत दर्ज की. इसके बाद हनीप्रीत की तरफ से मेरे और मेरे परिवार के खिलाफ दहेज का केस दर्ज किया गया. हनीप्रीत ने कहा कि मैं विश्वास को तलाक तो बाद में दूंगी पहले इसे जेल भेजूंगी.

फर्जी केस में राम रहीम ने मुझे जेल भेजा, मरवाने की कोशिश हुई- विश्वास

फर्जी चैक बाउंस केस में मुझे फसाकर जेल भेज दिया गया. जेल में मेरे ऊपर हमला हुआ. जेल में मुझे मारने के लिए दस लाख रूपये की सुपारी दी गई. जेलर राजोआना ने मेरी जान बचाई. डर और खौफ की वजह से हमने डेरे में एक चिट्ठी लिखी और सुलह की पेशकश की. डेरे ने मेरे पिता को बुलाया और कहा गया कि 2011 में जो भी हमारे खिलाफ कहा उसे गलत कहो और ये भी कहो कि आपने बहकावे में आकर ये बातें कही और हमसे माफी मांगो.

माफी मांगने के बाद डेरे ने हनीप्रीत से तलाक का केस डलवा लिया और फिर 2015 तक मेरे तलाक हो गया और इस बीच डेरे ने मेरे खिलाफ सारे केस हटा लिए. 2009 के बाद से राम रहीम का सिर्फ हनीप्रीत से ही रिश्ता रहा. 

पढ़ें- राम रहीम ने ‘बिग-बॉस’ की तरह 6 जोड़ों को 28 दिन तक कमरे में बंद रखा: विश्वास 

Tags

Advertisement