वाराणसी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को बनारस में कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन किया. राज्यपाल राम नाईक और सीएम योगी आदित्यनाथ भी इस मौके पर मौजूद रहे. पीएम मोदी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि राजनीतिक हिसाब से शिलान्यास होते रहते हैं, योजनाएं लटकी रहती हैं. पीएम मोदी ने कहा कि आज बुनकर और शिल्पकारों के लिए एक स्वर्णिम अवसर है. हमारी सरकार जिस योजना का शिलान्यास करती है, साथ में उसका उद्घाटन भी करती है. जैसे-जैसे युग आगे बढ़ रहा है दुनिया भी भारत की ओर आकर्षित हो रही है. सारे तबकों में सशक्तिकरण आए हम इस उद्देश्य के साथ काम कर रहे हैं.
पीएम मोदी ने कहा कि मैं यहां के ऑटो-रिक्शा वालों और टैक्सी वालों से आग्रह करूंगा कि वे हर यात्री को यहां (पंडित दीन दयाल उपाध्याय हस्तकला संकुल) जरूर लेकर आएं. हर समस्या का समाधान आखिर विकास में ही है. पहले की सरकारों को विकास से नफरत थी. चुनाव जीतने कार्यक्रमों में विकास की बातें तबाह हो जाती थी. भारत का कोई भी गरीब हमेशा गरीब नहीं रहना चाहता. पीएम मोदी ने कहा कि लोकसभा चुनाव जीतने के बाद जब मेरे सामने एक सीट छोड़ने की बात सामने आई तो मैंने काशी के लिए अपना समय देने का फैसला लिया. हम गरीब का सपना ही मेरी सरकार का सपना है. आज महामाना एक्सप्रेस के लोकार्पण का भी एक महासंयोग बना है. उन्होंने कहा कि पूरी दुनिया देख रही है कि भारत बदल रहा है. हमें पूरे भारत को बदलना है, पूरी काशी को बदलना है.
वाराणसी में पीएम का 700 मुस्लिम महिलाओं से संवाद का कार्यक्रम है. अपने दौरे के दूसरे दिन यानि 24 सितंबर को पीएम वाराणसी में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत लोगों को सर्टिफिकेट देंगे. जानकारी के मुताबिक वह 17 परियोजनाओं का लोकार्पण और 6 परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे. वाराणसी दौरे के दूसरे दिन पीएम मोदी शहंशाहपुर की दलित बस्ती जाएंगे, यहां वह शौचालय के लिए मिट्टी खोदेंगे. इसके बाद यहां गोकुल ग्राम में गौ-पूजन के साथ वे पशुधन आरोग्य मेला का शुभारंभ करेंगे. इसी के साथ जानवरों के लिए एक चिकित्सा केंद्र का उद्घाटन भी करेंगे.