Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • राम रहीम ने ‘बिग-बॉस’ की तरह 6 जोड़ों को 28 दिन तक कमरे में बंद रखा: विश्वास

राम रहीम ने ‘बिग-बॉस’ की तरह 6 जोड़ों को 28 दिन तक कमरे में बंद रखा: विश्वास

हनीप्रीत के पूर्व पति विश्वास गुप्ता ने आज राम रहीम पर एक के बाद एक कई खुलासे किए. उन्होंने बताया कि राम रहीम मेरी पत्नी के साथ कई घंटे गुफा में बिताने के बाद राम रहीम मुझे भी गुफा में बुलाता था और फिर मुझसे बिजनेस समेत दूसरी बातें करता था. वो कहता था कि हनीप्रीत उसका दुख-दर्द समझ लेती है इसलिए वो उसके साथ घंटों अकेले में बात करता है. विश्वास के मुताबिक 1999 से 2009 तक ये सिलसिला यूं ही चलता रहा.

Advertisement
  • September 22, 2017 11:14 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
चंडीगढ़: हनीप्रीत के पूर्व पति विश्वास गुप्ता ने आज राम रहीम पर एक के बाद एक कई खुलासे किए. उन्होंने बताया कि राम रहीम मेरी पत्नी के साथ कई घंटे गुफा में बिताने के बाद राम रहीम मुझे भी गुफा में बुलाता था और फिर मुझसे बिजनेस समेत दूसरी बातें करता था. वो कहता था कि हनीप्रीत उसका दुख-दर्द समझ लेती है इसलिए वो उसके साथ घंटों अकेले में बात करता है. विश्वास के मुताबिक 1999 से 2009 तक ये सिलसिला यूं ही चलता रहा. 
 
विश्वास के मुताबिक ‘मुझे बिलकुल भी ये अंदाजा नहीं था कि डेरे में ऐसा कुछ हो रहा है. नवंबर 2009 में रिश्ते में मेरी बहन की डेरे में शादी थी. उसमें राम रहीम भी आया और फिर उसने बिग बॉस की तरह का एक कमरा तैयार करवाया और उसमें मुझे और हनीप्रीत के अलावा अपने बेटे और उनकी पत्नियों के साथ अपनी बेटियां और उनके पतियों को उस घर में रखा और बाहर ये खबर फैला दी कि ये सभी लोग विदेश घुमने गए हैं और सुरक्षा कारणो से नहीं बताया जा रहा कि ये सब लोग कहां गए हैं. 
 
विश्वास के मुताबिक 28 दिनों तक हम सभी लोगों को डेरे के उस कमरे में ही रखा गया जैसे बिग-बॉस में होता है कि एक घर में कुछ लोगों को घर में बंद कर दिया जाता है. गुफा में कुल 6 कपल को कमरों में रखा.
 
इस दौरान बिग-बॉस की ही तरह माइक, कैमरे और बाकी सारी चीजें थीं और हमपर हर वक्त नजर रखी जा रही थी. बिग बॉस की तरह उस घर में सजा भी दी जाती थी.
 
इस दौरान बिग-बॉस की ही तरह माइक, कैमरे और बाकी सारी चीजें थीं और हमपर हर वक्त नजर रखी जा रही थी. बिग बॉस की तरह उस घर में सजा भी दी जाती थी. 
सजा के तौर पर हमें बाबा का नाम जपना होता था. बाद में पता चला कि  हनीप्रीत राम रहीम से मिली हुई थी और वो लगातार गलतियां करती थी और सजा वाले कमरे में ज्यादा से ज्यादा वक्त बिताती थी.

राम रहीम ने हनीप्रीत को उस गेम का विजेता घोषित किया. उसे शील्ड दी गई और पचास हजार रूपये कैश का इनाम दिया. बाद में राम रहीम ने कहा कि हनीप्रीत को वो आधिकारिक तौर पर बेटी बनाना चाहते हैं

Tags

Advertisement