Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • फर्जी कंपनियों के निदेशकों की लिस्ट में पूर्व CM उमर अब्दुल्ला और अभिनेता मोहनलाल का भी नाम

फर्जी कंपनियों के निदेशकों की लिस्ट में पूर्व CM उमर अब्दुल्ला और अभिनेता मोहनलाल का भी नाम

केन्द्र सरकार की ओर से अयोग्य घोषित किए गए डिफॉल्टिंग कंपनियों के डायरेक्टरों की लिस्ट में कई जानी-मानी हस्तियों के सामने आए हैं. डिफॉल्टिंग कंपनियों के डायरेक्टरों को डिसक्वॉलिफाई करने वाली लिस्ट कंपनी मामलों के मंत्रालय की ओर से जारी की गई है.

Advertisement
  • September 22, 2017 8:52 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
नई दिल्ली: केन्द्र सरकार की ओर से अयोग्य घोषित किए गए डिफॉल्टिंग कंपनियों के डायरेक्टरों की लिस्ट में कई जानी-मानी हस्तियों के सामने आए हैं. डिफॉल्टिंग कंपनियों के डायरेक्टरों को डिसक्वॉलिफाई करने वाली लिस्ट कंपनी मामलों के मंत्रालय की ओर से जारी की गई है. 
 
जी हां मंत्रालय की ओर से जारी की गई इस लिस्ट में जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला, साउथ के सुपरस्टार मोहनलाल, महाराष्ट्र के सेल्स टैक्स कमिश्नर राजीव जलोटा और मशहूर कंसल्टेंट रमा बीजापुरकर का नाम शामिल है.
 
 
बता दें कि डिफॉल्टिंग कंपनियों सख्ती करते हुए सरकार ने 2.09 लाख कम्पनियों के रजिस्ट्रेशन रद्द कर दिए थे. सरकार के अनुसार यह कदम इसीलिए उठाया गया है क्योंकि कंपनियां नियमों का पालन नहीं रही थी.
 
इसके अलावा  मुखौटा कंपनियों के खिलाफ कार्यवाई जारी रखते हुए सरकार ने यह भी कहा था कि जिन कंपनियों के नाम रजिस्ट्रार ऑफ कंपनी के रजिस्टर से हटा दिए गए हैं, वे जब तक नियम और शर्तों को पूरा नहीं तब तक वो किसी भी बैंक खातो से लेन देन नहीं कर सकते है. सरकार को शक है कि ये मुखौटा कंपनियों का इस्तेमाल काले धन और कर चोरी के लिए किया जाता था.
 
इसके बाद अब मंत्रालय ने इन डिफॉल्टिंग कंपनियों के 1 लाख से ज्यादा डायरेक्टरों को अयोग्य घोषित कर दिया है. अयोग्य घोषित किए गए इन डायरेक्टरों में से 55,000 के नाम मंत्रालय ने मंगलवार को सार्वजनिक कर दिए हैं. इस आदेश के अनुसार ये डायरेक्टरों अयोग्य घोषित किए जाने के बाद नई कंपनी नहीं खोल सकते.

Tags

Advertisement