Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • प्रद्युम्न हत्याकांड : गुरुग्राम पुलिस ने पिंटो परिवार को भेजा समन, 26 सितंबर को होगी पूछताछ

प्रद्युम्न हत्याकांड : गुरुग्राम पुलिस ने पिंटो परिवार को भेजा समन, 26 सितंबर को होगी पूछताछ

प्रद्युम्न हत्याकांड मामले में गुरुग्राम पुलिस ने रेयान ग्रुप के मालिक यानी की पिंटो परिवार से पूछताछ के लिए उन्हें समन भेजा है, पुलिस ने समन भेजते हुए 26 सितंबर को पूछताछ का दिन तय किया है.

Advertisement
  • September 22, 2017 5:25 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
गुरुग्राम : प्रद्युम्न हत्याकांड मामले में गुरुग्राम पुलिस ने रेयान ग्रुप के मालिक यानी की पिंटो परिवार से पूछताछ के लिए उन्हें समन भेजा है, पुलिस ने समन भेजते हुए 26 सितंबर को पूछताछ का दिन तय किया है.
 
गौरतलब है कि मंगलवार को राज्य सरकार ने केंद्र सरकार को सीबीआई जांच के लिए पत्र भेजा था, केंद्र सरकार के कार्मिक मंत्रालय के एक अधिकारी ने पत्र मिलने की पुष्टि की है. 
 
 
हरियाणा सरकार केंद्र के संपर्क में 
 
प्रद्युम्न हत्याकांड की जांच जल्द से जल्द कराने के लिए हरियाणा सरकार केंद्र के संपर्क में है, आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें कि गृह विभाग के अधिकारी इस मामले से जुड़े घटनाक्रम पर नजर रखें हुए हैं. 
 
 
सूत्रों की माने तो पिंटो परिवार को राहत नहीं मिलने के बाद अब अगले दो दिन में सीबीआई जांच को संभाल सकती है, मुख्यमंत्री मनोहर लाल की तरफ से प्रद्युम्न हत्याकांड की जांच सीबीआई से करवाने के ऐलान के चलते ही पुलिस ने अपनी चार्जशीट दाखिल नहीं की है.
 
HC ने गिरफ्तारी पर रोक से किया था इंकार
 
गौरतलब है कि रेयान स्कूल के मालिकों को पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट से बड़ा झटका मिला है. दरअसल कोर्ट ने ऑगस्टाइन पिंटो, रेयान ऑगस्टाइन फ्रांसिस पिंटो और ग्रेस पिंटो  की गिरफ्तारी पर रोक लगाने से इनकार कर दिया है.
 
 

Tags

Advertisement