Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • खुलासा! राम रहीम के बेडरूम में खुलता था हनीप्रीत के बाथरूम का दूसरा दरवाजा

खुलासा! राम रहीम के बेडरूम में खुलता था हनीप्रीत के बाथरूम का दूसरा दरवाजा

राम रहीम और हनीप्रीत के रिश्ते का सच क्या है, ये अब पीछे की बात है लेकिन जमानेभर के लिए बाप-बेटी चोरी छिपे कैसे सिरसा से लेकर बैंकॉक तक एक-दूसरे के साथ एक नए रिश्ते को रंग दे रहे थे, उसे लेकर बड़ा खुलासा हुआ है. राम रहीम की गुफा में एक गुप्त सुरंग थी.

Advertisement
  • September 21, 2017 4:30 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
नई दिल्ली: राम रहीम और हनीप्रीत के रिश्ते का सच क्या है, ये अब पीछे की बात है लेकिन जमानेभर के लिए बाप-बेटी चोरी छिपे कैसे सिरसा से लेकर बैंकॉक तक एक-दूसरे के साथ एक नए रिश्ते को रंग दे रहे थे, उसे लेकर बड़ा खुलासा हुआ है. राम रहीम की गुफा में एक गुप्त सुरंग थी. इस सुरंग के जरिए वो हॉस्टल जाता और वहां जवान और खूबसूरत लड़कियों को अपने लिए चुनता लेकिन राम रहीम ने एक और गुप्त गुफा बना रखी थी. इस रास्ते को उसके अलावा अगर कोई और जानता था तो वो थी हनीप्रीत.
 
जिस तरह राम रहीम गुफा में लड़कियों को पवित्र करता था यानि उनका बलात्कार किया करता था. ठीक उसी तरह राम रहीम और हनीप्रीत ने बाप-बेटी के पवित्र रिश्ते को भी अपवित्र कर दिया था. सुरंग के जरिए वो गर्ल्स हॉस्टल की लड़कियों तक पहुंचता था तो दूसरे दरवाजे से उसके बेडरूम में होती थी हनीप्रीत की एंट्री. खुलासा हुआ है कि हनीप्रीत के बेडरूम में एक गुलाबी वार्डरोब था. जिसे खोलने पर पता चला कि एक दरवाजा उसके भीतर मौजूद है. जोकि जिम और बाथरूम की तरफ खुलता है. यही बाथरूम राम रहीम और हनीप्रीत के मिलन का रास्ता होता था क्योंकि इसमें लगी थी एक लिफ्ट. जो सीधे राम रहीम के बेडरूम में बन ड्रेसिंग एरिया तक तक जाती थी और फिर इसी रास्ते से बेडरूम तक पहुंचने के बाद बाबा और हनी इश्क के स्याह पन्नों को बदनाम किया करते थे.
 
 
बताया जा रहा है कि ये वही जिम है, जहां हनीप्रीत कटरीना जैसे जीरो साइज फिगर के लिए पसीना बहाया करती थी. क्या राम रहीम और हनीप्रीत इस बाथरूम में एकसाथ नहाया भी करते थे राम रहीम के डेरा में ही काम करने वाली एक पूर्व साध्वी की माने तो इनके लिए कुछ भी नामुमकिन नहीं था. डेरा में तीन दिनों तक जो सर्च ऑपरेशन चला. उसी दौरान हनीप्रीत के बेडरूम को भी खंगाला गया था हालांकि बेडरूम में जो सीक्रेट रास्ता दिखा. उस पर अब जाकर खुलासा हुआ है. इस सीक्रेट रास्ते के अलावा इन दोनों के रिश्तों का भी एक सीक्रेट भी बाहर आ गया है.
 
कहा तो ये भी जा रहा है कि शादी के बाद एक दिन के लिए भी हनीप्रीत को उसके पति विश्वास गुप्ता के साथ अकेला नहीं छोड़ा. जहां भी राम रहीम होता, वहां हनीप्रीत होती. सिरसा में हो या कहीं और दोनों ऐसे साथ रहते, जैसे धूप में परछाईं कभी आगे कभी पीछे चलती है. राम रहीम के रिश्तेदार भूपिंदर सिंह गोरा का दावा अगर आप सुनेंगे तो बाबा और उसकी मुंहबोली बेटी के रिश्ते की असलियत सामने आ जाएगी. गोरा का कहना है कि दोनों एक-दूसरे से शादी कर चुके हैं. विदेश में जाकर शादी करते थे और हनीमून मनाकर आए थे. कहा तो ये भी जा रहा है कि राम रहीम और हनीप्रीत ने बैंकॉक में हनीमून मनाया. सिर्फ बैंकॉक ही नहीं, दुनिया की नजरों से बचने के लिए दोनों सिंगापुर भी जाया करते थे और इसकी खबर किसी को नहीं होती थी.

Tags

Advertisement