रांची/नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने झारखंड के देवघर में हुए हादसे में लोगों की मौत पर दुख व्यक्त किया. पीएम ने राज्य के मुख्यमंत्री रघुबर दास से घटना के बारे में बात भी की है. उधर मुख्यमंत्री रघुबर दास ने देवघर में आज सुबह मची भगदड़ में मारे गए लोगों के परिजन को दो-दो लाख रुपये मुआवजा देने की घोषणा की है.
प्रधानमंत्री ने ट्वीट किया, ‘झारखंड में भगदड़ में लोगों की मौत से दुखी हूं. दुख की इस घड़ी में मेरी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं मृतकों के परिजन के साथ हैं।’ उन्होंने कहा, ‘मैं घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं. मैंने घटना के बारे में मुख्यमंत्री रघुबर दास जी से बात की है. ‘ रांची में एक आधिकारिक बयान में कहा गया कि दास ने मोदी को घटना के बारे में जानकारी दी.
एक अधिकारिक बयान में बताया गया है कि घायलों को 50 हजार रुपये मुआवजा दिया जाएगा. बेलाबागान में दुर्गा मंदिर के नजदीक आज सुबह मची भगदड़ में 11 श्रद्धालुओं के मारे जाने और 30 से अधिक के घायल होने के बाद मुख्यमंत्री स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं.
इज्तिमा का आयोजन 600 एकड़ भूमि पर किया जाएगा। 80 एकड़ भूमि पर स्नानगृह और…
अगर भाई-बहन के लिहाज से देखें तो 71 साल बाद संसद में गांधी-नेहरू परिवार का…
बिहार से अलग मिथिला राज्य की मांग एक बार फिर जोर पकड़ती हुई दिख रही…
शिवसेना प्रमुख एकनाथ शिंदे ने बुधवार को अपने गृह जिले ठाणे में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस…
प्रियंका गांधी एमपी के लिए शपथ लेते समय आज जो साड़ी पहनी उस साड़ी पर…
भारतीय क्रिकेट टीम के स्विंग का सुल्तान भुवनेश्वर कुमार अब आईपीएल 2025 में रॉयल चैलेंजर्स…