Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • कुछ ताकतें देश को बांटने की कोशिश में लगी हैं- राहुल गांधी

कुछ ताकतें देश को बांटने की कोशिश में लगी हैं- राहुल गांधी

न्यूयॉर्क : अमेरिका दौरे पर गए कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी लगातार केंद्र सरकार और पीएम मोदी पर हमला बोल रहे हैं. उन्होंने टाइम्स स्क्वेयर पर दिए अपने एक संबोधन में एक बार फिर से असहिष्णुता का मुद्दा उठाया. राहुल ने बीजेपी और केंद्र सरकार का नाम लिेये बिना कहा कि भारत में कुछ ताकतें देश […]

Advertisement
  • September 21, 2017 3:17 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
न्यूयॉर्क : अमेरिका दौरे पर गए कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी लगातार केंद्र सरकार और पीएम मोदी पर हमला बोल रहे हैं. उन्होंने टाइम्स स्क्वेयर पर दिए अपने एक संबोधन में एक बार फिर से असहिष्णुता का मुद्दा उठाया. राहुल ने बीजेपी और केंद्र सरकार का नाम लिेये बिना कहा कि भारत में कुछ ताकतें देश को बांटने की कोशिश में लगी हैं. इससे देश का सद्भाव बिगड़ा है.
 
राहुल ने देश में बढ़ती हिंसक घटनाओं और असहिष्णुता को लेकर मोदी सरकार को घेरने की कोशिश की. राहुल ने कहा कि भारत को हजारों सालों से एकता और शांति के साथ रहने के लिए दुनियाभर में जाना जाता है, लेकिन कुछ ताकतें भारत को बांट रही हैं और दुनिया में भारत की छवि खराब कर रही हैं. 
 
 
राहुल गांधी ने रोजगार के मुद्दे पर भी मोदी सरकार को घेरा और कहा कि रोजगार का संकट इसलिए है, क्योंकि सिर्फ 50-60 कंपनियों पर ही ध्यान दिया जा रहा है. रोजगार के मुद्दे पर राहुल ने कहा, भारत में 30 हजार युवा हर दिन जॉब मार्केट में आते हैं, मगर उनमें से सिर्फ 450 को ही रोजगार मिल पाता है. उन्होंने कहा ऐसा इसलिए हो रहा है क्योंकि सरकार 50 ,60 कंपनियों पर ही ध्यान दे रही है.
 
उन्होंने कहा कि गांधी, नेहरू, पटेल सभी एनआरआइ थे. ये सभी विदेशों में रहे और इन्होंने भारत लौटकर भारत के लिए काम किया. कुर्रियन भी एक एनआरआइ थे, जिन्होंने भारत में दुग्ध क्रांति लाया. 
 

Tags

Advertisement