खुद को देवी का अवतार बताने वाली राधे मां की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं. दहेज उत्पीड़ के एक केस में मुंबई पुलिस ने उन्हें समन भेजा है. वहीं, गुजरात के कच्छ के रहने वालों ने राधे मां पर सात लोगों को सुसाइड के लिए उकसाने का भी आरोप लगाया गया है. मुंबई के कांदीवली पुलिस स्टेशन में की गई शिकायत के मुताबिक कच्छ के रहने वाले छह लोगों ने अपनी मनोकामना पूरा होने के लिए राधे मां को सबकुछ दान दे दिया है. मुंबई के पुलिस कमिश्नर को भी शिकायत सौंपी गई है.
मुंबई. खुद को देवी का अवतार बताने वाली राधे मां की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं. दहेज उत्पीड़ के एक केस में मुंबई पुलिस ने उन्हें समन भेजा है. वहीं, गुजरात के कच्छ के रहने वालों ने राधे मां पर सात लोगों को सुसाइड के लिए उकसाने का भी आरोप लगाया गया है. मुंबई के कांदीवली पुलिस स्टेशन में की गई शिकायत के मुताबिक कच्छ के रहने वाले छह लोगों ने अपनी मनोकामना पूरा होने के लिए राधे मां को सबकुछ दान दे दिया है. मुंबई के पुलिस कमिश्नर को भी शिकायत सौंपी गई है.
कहां-कहां दर्ज हुए हैं केस
राधे मां पर मुंबई में दहेज उत्पीड़न और अश्लीलता फैलाने का आरोप लगा है. बोरीवली थाने में दहेज उत्पीड़न की शिकायत दर्ज कराई गई है. भोपाल के कमला नगर थाने में भी एक व्यक्ति ने राधे मां पर अश्लीलता फैलाने का आरोप लगाते हुए केस रजिस्टर कराया है.
क्या हैं आरोप?
1. राधे मां पर एक महिला को उसके पति और ससुरालवालों से दहेज के लिए प्रताड़ित करवाने का आरोप लगा है. मुंबई की बोरीवली पुलिस ने इस मामले में राधे मां समेत 7 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है. केस दर्ज कराने वाली महिला का आरोप है कि शादी के वक्त उसके पेरेंट्स ने करोड़ों रुपए की ज्वैलरी दी थी लेकिन राधे मां ने उसके सास-ससुर से कहा कि वह उस पर और दहेज लाने का दबाव डाले. इसके बाद उसे प्रताड़ित किया गया.
2. राधे मां की स्कर्ट पहनी तस्वीरें सामने आने के बाद मुंबई की एक वकील फाल्गुनी ब्रह्मभट्ट ने एक और केस दर्ज कराया है. वकील ने अपनी शिकायत में कहा है कि राधे मां धर्म के नाम पर लोगों के साथ धोखाधड़ी कर रही हैं. वे अश्लीलता भी फैला रही हैं.
एजेंसी इनपुट भी