नई दिल्ली : दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल दक्षिण भारत के राज्य तमिलनाडु में आम आदमी पार्टी के विस्तार की संभावनाएं तलाशने के लिए चेन्नई जा रहे हैं. अरविंद केजरीवाल गुरुवार को एक दिन के चेन्नई दौरे पर मशहूर फिल्म अभिनेता कमल हासन से मुलाकत करेंगे. हासन जल्द ही अपनी राजनीतिक पारी के आगाज का ऐलान करने वाले हैं.
एक दिन की यात्रा के दौरान केजरीवाल चेन्नई स्थित तमिलनाडु सरकार के विश्वस्तरीय कौशल विकास केन्द्र का दौरा करेंगे. हालांकि अधिकारी ने केजरीवाल की हासन से मुलाकात की भी पुष्टि की है. सियासी हलकों में केजरीवाल की इस यात्रा को तमिलनाडु की राजनीति में आप के कदम जमाने की कोशिश के रूप में देखा जा रहा है.
राजनीतिक गलियारों में चर्चा है कि आम आदमी पार्टी कमल हासन के जरिए तामिलनाडु में अपनी राजनीतिक पैठ बनाने की कोशिश कर सकती है. इसी क्रम में कमल हासन को आम आदमी पार्टी से जुड़ने का ऑफर दिया जा सकता है. बता दें कि पिछले दिनों कमल हासन ने केरल के मुख्यमंत्री पी. विजयन से मुलाकात की थी. ऐसे में कमल हासन के किसी थर्ड फ्रंट के गुट से जुड़ने की ज्यादा संभावना बन रही है.