Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • रेल में खराब खाना देने वालों की होगी पहचान, पैकेट पर लिखा होगा सप्लायर और कॉन्ट्रेक्टर का नाम

रेल में खराब खाना देने वालों की होगी पहचान, पैकेट पर लिखा होगा सप्लायर और कॉन्ट्रेक्टर का नाम

रेलवे में अक्सर खराब खाने की शिकायत मिलती रहती हैं. कभी छिपकली निकलने की बात तो कभी कॉक्रोच निकलने की बात अक्सर समाचारों में आती रहती हैं. मगर अब रेल में खराब खाना देने वालों की पहचान के लिए खाने के पैकेट पर सप्लायर और कॉन्ट्रेक्टर का नाम लिखा होगा.

Advertisement
  • September 20, 2017 2:22 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
नई दिल्ली. रेलवे में अक्सर खराब खाने की शिकायत मिलती रहती हैं. कभी छिपकली निकलने की बात तो कभी कॉक्रोच निकलने की बात अक्सर समाचारों में आती रहती हैं. मगर अब रेल में खराब खाना देने वालों की पहचान के लिए खाने के पैकेट पर सप्लायर और कॉन्ट्रेक्टर का नाम लिखा होगा. 
 
रेल मंत्री पीयूष गोयल ने सफर में भोजन की व्यवस्था को उत्तम बनाने के लिए सभी जोन के जनरल मैनेजर को आदेश जारी किया है. इसमें कहा गया है कि रेल सफर के दौरान फूड बॉक्स या कैसरोल जिससे फूड पैक्ड किया जाता है, उस पर अब सारी जानकारी होनी चाहिए.
 
आदेश में ये कहा गया है कि फूड बॉक्स पर ये सारी चीजें लिखी जानी चाहिए और लिखने के बाद ही बेचा जाय-
  • सप्लायर या कांट्रेक्टर का नाम
  • वजन (ग्राम)
  • पैकिंग की तारीख
  • वेज व नॉन वेज के संकेत
 
इतना ही नहीं, रेलवे में खाने की क्वालिटी को लेकर भी पीयूष गोयल ने सख्ती दिखाई है. सफर के दौरान खाने की चीजों पर ओवर चार्जिंग, राजधानी, दुरंतो जैसी ट्रेन्स में टिप्स मांगने पर रेल मंत्री पीयूष गोयल ने सभी रेलवे जोन के जनरल मैनेजर्स और आईआरसीटीसी को आदेश दिया है कि कोई भी ओवर चार्ज ना करें, टिप्स ना लें, और खाने की क्वालिटी और स्वच्छता का ध्यान रखा जाए नहीं तो दोषी अधिकारियों को नहीं बख्शा जाएगा.
 

Tags

Advertisement