Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • इंदौर में विदेशी छात्रा से छेड़छाड़ का प्रयास, पुलिस की सक्रियता से नौ दो ग्यारह हुए बदमाश

इंदौर में विदेशी छात्रा से छेड़छाड़ का प्रयास, पुलिस की सक्रियता से नौ दो ग्यारह हुए बदमाश

इंदौर पुलिस की सक्रियता ने एक बार फिर से एक विदेशी छात्रा को बदमाशों की गिरफ्त से बचा लिया. मंगलावर को देर रात सड़क पर खड़े होकर टैक्सी का इन्तजार कर रही विदेशी छात्रा से नशेड़ी युवको ने छेड़छाड़ का प्रयास किया, मगर पुलिस को देखते ही बदमाश नौ दो ग्यारह हो गये.

Advertisement
  • September 20, 2017 11:23 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
इंदौर. इंदौर पुलिस की सक्रियता ने एक बार फिर से एक विदेशी छात्रा को बदमाशों की गिरफ्त से बचा लिया. मंगलावर को देर रात सड़क पर खड़े होकर टैक्सी का इन्तजार कर रही विदेशी छात्रा से नशेड़ी युवको ने छेड़छाड़ का प्रयास किया, मगर पुलिस को देखते ही बदमाश नौ दो ग्यारह हो गये. 
 
बताया जा रहा है कि स्टूडेंडस एक्सचेंज प्रोग्राम के तहत आईआईएम इंदौर में स्ट्डी के लिए फ्रांस से आई एक युवती और दो युवक विजय नगर स्थित मॉल गए हुए थे. रात 12 बजे के करीब वह बापस जाने के लिए कैब मे बैठे जब उन्होंने ड्राइबर से किराया पूछा तो ड्राइबर ने 7000 हजार रुपये बताया. 
 
जब उन्होंने इतना किराया देने से मना कर दिया तो ड्राइवर ने उन्हें पलासिया छेत्र स्थित इंडस्ट्री हाउस के पास उतार दिया और कैब लेकर चलता बना. तभी कुछ नशेड़ी युवक वहां से गुजर रहे थे. उन्होंने जैसे ही विदेशी महिला को देखा तो छेड़छाड़ शुरू कर दी. मामले की जानकारी जैसे ही पलासिया थाना प्रभारी को लगी वो तत्काल मोके पर पहुंच गए. 
 
 
पुलिस सही समय पर पहुंच गई और बदमाश पुलिस को देखते ही सभी बदमाश भाग खड़े हुए और उसके बाद विदेशी स्टूडेंट्स को थाना प्रभारी ने ऑटो के जरिेये आईआईएम भेजने की व्यवस्था की. इतना ही नहीं, प्रभारी ने 400 रुपये खुद अपने पास से दिये. इसके बाद विदेशी स्टूडेंट्स ने इंदौर पुलिस का शुक्रिया अदा किया और सैल्यूट कर पुलिस जवानों का अभिवादन किया. 
 
बताया जा रहा है कि इस मामले की जानकारी जब एसपी पूर्वी क्षेत्र के अवधेस गोस्वामी को लगी तो उन्होंने तत्काल मामले की जांच के आदेश दिये और थाना प्रभारी की प्रशंसा भी की. इतना ही नहीं, उन्होंने सीसीटीवी फुटेज के जरिये कैब चालक और बदमाशों को पकड़ने की बात भी कही. 

Tags

Advertisement