Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Big News: भारी बारिश से ठहरी मुंबई, सुबह 8.30 बजे तक 108 फ्लाइट्स कैंसिल

Big News: भारी बारिश से ठहरी मुंबई, सुबह 8.30 बजे तक 108 फ्लाइट्स कैंसिल

महाराष्ट्र के कई इलाकों में इन दिनों भारी बारिश से जलप्रलय आया हुआ है. भारी बारिश और मुंबई एयरपोर्ट का एक रनवे खराब होने के कारण अब तक 108 फ्लाइट की उड़ान को रद्द कर दिया गया है. साथ ही अब तक 51 फ्लाइट के मार्ग को बदला गया है.

Advertisement
  • September 20, 2017 11:15 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
मुंबई: महाराष्ट्र के कई इलाकों में इन दिनों भारी बारिश से जलप्रलय आया हुआ है. भारी बारिश और मुंबई एयरपोर्ट का एक रनवे खराब होने के कारण अब तक 108 फ्लाइट की उड़ान को रद्द कर दिया गया है. साथ ही अब तक 51 फ्लाइट के मार्ग को बदला गया है. भारी बारिश की वजह से जन-जीवन के साथ साथ उड़ानों का संचालन भी बाधित हो गया है.
 
मुंबई में 19 और 20 अगस्त के बीच बाढ़ जैसे हालात के ठीक एक माह बाद दोबारा वैसे ही स्थिति देखने को मिल रहे हैं. प्रशासन ने एहतियातन आज स्कूल कॉलेज बंद रखने का आदेश दिया है. सोमवार को हुई बारिश के बाद जगह जगह सड़कों पर जलभराव देखने को मिला. शाम को ऑफिस से लौटते वक्त सड़कों पर घंटों लोगों को ट्रॉफिक जाम से जूझना पड़ा. 
 
 
इस बीच समुंद्र भी अपने पूरे उफान पर है. प्रशासन ने हाईटाइड की चेतावनी जारी की है. मछुआरों को समुंद्र में जाने से मना किया गया है. समुंद्री इलाकों के आसपास रहने वाले लोगों को भी सावधान रहने और समुंद्र किनारे जाने से मना किया गया है.
 
हालांकि इस बीच मुंबई में साइक्लोन की भी अफवाह उड़ रही है जिसे बीएमसी ने बयान जारी कर पूरी तरह खारिज कर दिया है. बीएमसी ने बयान जारी कर कहा है कि चक्रवाती तूफान जैसी अफवाहों पर विश्वास ना करें. बीएमसी ने ये भी कहा कि बांद्रा वर्ली सी लिंक सुचारू रूप से काम कर रहा है और इसके अलावा सायन और लालबाग फ्लाईओवर से भी आवाजाही जारी है. 
 
 
बीएमसी के मुताबिक उन्हें 168 जगहों पर पेड़ गिरने की खबर मिली है. इसके अलावा 5 जगहों पर दीवार गिरी है और 21 जगहों पर शॉर्ट सर्किट हुआ है. बीएमसी ने ये भी कहा कि इन घटनाओं में किसी की हताहत होने की कोई खबर नहीं मिली है. इससे पहले 29 अगस्त को मुंबई में करीब 24 घंटे तक लगातार बारिश हुई थी. जिसमें करीब 331 मिलिमीटर बारिश हुई थी. उस दौरान भी भारत की आर्थिक राजधानी लगभग ठहर गई थी.    
 
 
बता दें कि सोमवार को भारी बारिश की वजह से मुंबई एयरपोर्ट पर लैंडिंग के दौरान रनवे से विमान फिसल गया और कीचड़ में धंस गया था. हालांकि सभी यात्री सुरक्षित निकाल लिए गए थे. मुंबई में भारी बारिश की वजह से जल जमाव की समस्या हो गई है. 

Tags

Advertisement