समुंद्र में फंसे मछुआरों के लिए फरिश्ता बनकर आए कोस्ट गार्ड, रेस्क्यू ऑपरेशन कर बचाई जान

  मुंबई: इंडियन कोस्ट गार्ड ने एक बार फिर बहादुरी का परिचय देते हुए 14 मछुआरों की जान बचाई. मछुआरों का यह दल पिछले 10 दिनों से मुंबई से करीब 200 किलोमीटर दूर समुद्र के बीचों-बीच फंसा हुआ था.   जानकारी के अनुसार, बीते 17 सितंबर को कोस्ट गार्ड टीम को सीगुल बोट के समुद्र […]

Advertisement
समुंद्र में फंसे मछुआरों के लिए फरिश्ता बनकर आए कोस्ट गार्ड, रेस्क्यू ऑपरेशन कर बचाई जान

Admin

  • September 20, 2017 10:45 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
 
मुंबई: इंडियन कोस्ट गार्ड ने एक बार फिर बहादुरी का परिचय देते हुए 14 मछुआरों की जान बचाई. मछुआरों का यह दल पिछले 10 दिनों से मुंबई से करीब 200 किलोमीटर दूर समुद्र के बीचों-बीच फंसा हुआ था.
 
जानकारी के अनुसार, बीते 17 सितंबर को कोस्ट गार्ड टीम को सीगुल बोट के समुद्र में फंसे होने की सूचना मिली. उस बोट में क्रू मेंबर समेत 14 मछुआरे सवार थे. जिस जगह बोट फंसी हुई थी, उस इलाके में पिछले कई दिनों से भारी बारिश हो रही थी.
 
कोस्ट गार्ड ने फौरन रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया और ‘समुद्र प्रहरी’ नामक जहाज फौरन उन लोगों को बचाने के लिए निकल पड़ा. खराब मौसम के बावजूद 19 सितंबर को ऑपरेशन टीम को सफलता मिली और सभी लोगों को बोट समेत सुरक्षित बचा लिया गया.
 
पिछले 10 दिनों से मदद का इंतजार कर रहे पीड़ितों ने बताया कि एक वक्त के लिए उन्हें लगा कि अब शायद वह जिंदा नहीं बच पाएंगे . बोट पर खाना-पानी खत्म हो चुका था. उनकी आंखें हर पल मदद का इंतजार कर रहीं थीं. अगर वक्त रहते उन्हें मदद ना मिलती तो उनके साथ कुछ भी हो सकता था.
 
 
कोस्ट गार्ड टीम ने बुधवार को सभी लोगों को फिशरीज़ डिपार्टमेंट को सौंप दिया. सभी लोगों को बोट समेत सैसून डॉक पर ले जाया गया. फिलहाल फिशरीज़ डिपार्टमेंट पीड़ितों से यह पता लगाने की कोशिश कर रहा है कि आखिर वह लोग मुंबई से करीब 200 किलोमीटर दूर समुद्र के बीचों-बीच कैसे जा फंसे.
 
 
जानकारी के मुताबिक 600 से अधिक मछुआरे लापता हैं जबकि 300 नावों से संपर्क टूट चुका है. इसके अलावा रत्नागिरी में पांच नांव डूब चुकी हैं. 

Tags

Advertisement