नई दिल्ली. दिवाली से पहले मोदी सरकार ने रेलवे कर्मचारियों को बड़ा तोहफा दिया है. केंद्रीय कैबिनेट ने फेस्टिव सीजन से पहले रेलवे कर्मचारियों के लिए बोनस का ऐलान किया है.
बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई बैठक में प्रस्ताव को मंजूरी मिल गई है. मोदी सरकार के इस अहम फैसले से 12.58 लाख से अधिक रेलकर्मियों को लाभ मिलेगा. ये बोनस परफॉर्मेंस लिंक्ड बोनस होगा.
बताया जा रहा है कि इस तरह के प्रोडक्टिविटी लिंक्ड बोनस से रेलवे कर्मचारियों की प्रोडक्टिविटी बढ़ेगी. बता दें कि ये केंद्रीय कैबिनेट की बैठक उस वक्त हो रही है, जब देश की अर्थव्यवस्था गिरती जा रही है.
अरुण जेटली ने बताया कि इसके अलावा कैबिनेट ने जयपुर स्थित आईटीडीसी के अशोक होटल को राजस्थान सरकार और मैसूर के ललीता पैलेस होटल को कर्नाटक सराकर को देने का फैसला किया है.
जेटली ने बताया कि 17 सरकारी प्रिंटिंग प्रेस को मर्ज कर 5 बड़ी प्रेस बनाई जाएंगी और उनकी क्षमता बढ़ाई जाएगी, इस फैसले से किसी कर्मचारी की नौकरी नहीं जाएगी.
इस कैबिनटे बैठक में अरुण जेटली, आर्थिक सलाहाकर अरविंद सुब्रमणियम और अन्य टॉप अधिकारी मौजूद थे.