Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • मुंबई में भारी बारिश से एयरपोर्ट-ट्रेन-स्कूल-कॉलेज बंद, आज भारी बारिश की चेतावनी

मुंबई में भारी बारिश से एयरपोर्ट-ट्रेन-स्कूल-कॉलेज बंद, आज भारी बारिश की चेतावनी

मुंबई : मुंबई के कई इलाकों में भारी बारिश से जन जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. मूसलाधार बारिश के बाद कुरला सहित कई इलाकों में सड़कों पर पानी भर गया, जिसके चलते कई इलाकों वाहनों की आवाजाही ठप हो गई. भीषण बारिश के चलते छत्रपति शिवाजी इंटरनेशनल एयरपोर्ट बंद कर दिया गया है.     […]

Advertisement
  • September 20, 2017 3:10 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
मुंबई : मुंबई के कई इलाकों में भारी बारिश से जन जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. मूसलाधार बारिश के बाद कुरला सहित कई इलाकों में सड़कों पर पानी भर गया, जिसके चलते कई इलाकों वाहनों की आवाजाही ठप हो गई. भीषण बारिश के चलते छत्रपति शिवाजी इंटरनेशनल एयरपोर्ट बंद कर दिया गया है.  
 
मौसम विभाग ने अगले 48 घंटे तक भारी बारिश की चेतावनी दी है. सरकार ने भी इस चेतावनी के मद्देनजर तैयारी शुरू कर दी है. मंगलवार को लगातार हो रही बारिश के चलते बुधवार को शहर के सभी स्कूल कॉलेज बंद रहेंगे. बारिश के चलते कुल 11 ट्रेन रद्द हुई हैं, इनमें छह सेंट्रल रेलवे और पांच वेस्‍टर्न रेलवे की ट्रेन हैं. दो ट्रेनों को डायवर्ट किया गया है. डिब्‍बावाले भी आज काम पर नहीं जाएंगे.
 
 
छत्रपति शिवाजी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर सेवाएं रोक दी गईं और इस दौरान कुछ विमानों को नजदीकी हवाई अड्डों की तरफ भेजा गया है. बारिश की वजह से मुंबई लोकल की सेंट्रल लाइन पर फिलहाल ट्रेनें बंद हैं, वहीं हार्बर लाइन पर ठप हुई लोकल सर्विस को फिर से चालू कर दिया है.  
 
मुंबई में भारी बारिश से एक बार फिर सड़कें नदियों में तब्दील हो गईं हैं. मुंबई का कुर्ला निचले इलाकों में आता है इसलिए बारिश का असर यहां सबसे ज्यादा देखने को मिला है. इतना ही नहीं मुंबई के अंधेरी में सड़कों पर लबालब पानी भरा हुआ है. यहां लोगों को आने जाने में काफी मशक्कत करनी पड़ रही है.  

Tags

Advertisement