Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • मुंबई में फिर से भारी बारिश ने दी दस्तक, हाई टाइड को लेकर अलर्ट पर मुंबईवासी

मुंबई में फिर से भारी बारिश ने दी दस्तक, हाई टाइड को लेकर अलर्ट पर मुंबईवासी

मुंबई में एक बार फिर से भारी बारिश ने दस्तक दी है. मंगलवार दिन में मुंबई में तेज हवा के साथ लगातार बारिश हुई. बारिश से अंधेरी, सबवे, सायन और कालिना सहित कई इलाकों में पानी भर गया है. मौसम विभाग ने आज रात हाई टाइड की भी आशंका जताई है.

Advertisement
  • September 19, 2017 6:05 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
मुंबई. मुंबई में एक बार फिर से भारी बारिश ने दस्तक दी है. मंगलवार दिन में मुंबई में तेज हवा के साथ लगातार बारिश हुई. बारिश से अंधेरी, सबवे, सायन और कालिना सहित कई इलाकों में पानी भर गया है. मौसम विभाग ने आज रात हाई टाइड की भी आशंका जताई है. 
 
बारिश की वजह से मुंबई एयरपोर्ट पर एक बड़ा हादसा भी टल गया. दरअसल, स्पाइसजेट का विमान रनवे पर ही फिसल गया. हालांकि, इसमें सभी क्रू मेंबर और यात्री सुरक्षित बताये जा रहे हैं. 
 
बताया जा रहा है कि दोपहर से अब तक 59 मिलीमीटर बारिश हो चुकी है. इतनी बारिश होने के बाद भी भले ही मुबंई का जन-जीवन सामान्य लग रहा है, मगर अगले पंद्रह घंटे के लिए मुंबईवासियों को अलर्ट रहने के लिए कहा गया है.
 
 
अभी तक खबर है कि बारिश की वजह से ट्रेन की सेवाएं बाधित नहीं हुई हैं. पश्चिम रेलवे, मध्य रेलवे और हार्बर लाइन की ट्रेनें चल रही हैं. मगर कई ट्रेनें सिर्फ दस से पंद्रह मिनट की देरी से चल रही हैं.
 
बारिश की वजह से विजिबिलिटी के कारण आधे घंटे के लिए एयरपोर्ट पर हवाई सफर को बाधित कर दिया गया था, मगर जब स्थिति सामान्य हुई और विजिबिलिटी ठीक हुई तो फिर से हवाई परिचालन को शुरू कर दिया गया.
 
 
मौसम विभाग ने आज रात हाई टाइड की भी आशंका जताई है. विशेषज्ञों की मानें तो अगर बारिश तेज हुई तो स्थिति और भी ज्यादा बिगड़ सकती है. हालांकि, अभी बारिश रुकी हुई बतायी जा रही है. 
 
बता दें कि पिछले महीने मुंबई में तेज बारिश से स्थिति काफी भयावह हो गई थी. मुंबई की रफ्तार पूरी तरह से थम गई थी. अगर बारिश का हाल कुछ ऐसा ही रहा तो हो सकता है बुधवार को ऑफिस और स्कूलों को बंद कर दिया जाए. 

Tags

Advertisement