महराष्ट्र के मुंबई में पिछले 7 घंटे से भारी बारिश हो रही है. बारिश की वजह से मुंबई एयरपोर्ट पर बड़ा विमान हादसा टल गया है. मुंबई एयरपोर्ट पर लैंडिंग के दौरान रनवे से विमान फिसल गया और कीचड़ में धंस गया है.
As informed by OSD to Hon’ble Education Minister Shri Vinod Tawade: School will remain closed on tomorrow i.e. on 20.09.2017.
— Disaster Management (@DisasterMgmtMum) September 19, 2017
Shri Mohan Kadam, Nodal Officer, GVK from Airport at 2230: Spicejet aircraft slipped on runway. All crew members and passengers r safe.
— Disaster Management (@DisasterMgmtMum) September 19, 2017
Air Traffic — Normal. Flights delayed due to poor visibility.
— Disaster Management (@DisasterMgmtMum) September 19, 2017
मुंबई की रफ्तार पूरी तरह से थम गई थी. हर तरफ जलजमाव के हालात बन गए. दोपहर के बाद से शुरू हुई बारिश ने मायानगरी को पानी पानी कर दिया. भारी बारिश की वजह से मुंबई में हालात बाढ़ जैसे हो गए हैं. सिर्फ मुंबई में ही नहीं बल्कि पूरे महाराष्ट्र में इस वक्त हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है. बता दें कि पिछले महीने मुंबई में तेज बारिश से स्थिति काफी भयावह हो गई थी.