भारी बारिश की वजह से मुंबई एयरपोर्ट पर टला बड़ा हादसा, लैंडिंग के वक्त रनवे पर फिसला विमान

महराष्ट्र के मुंबई में पिछले 7 घंटे से भारी बारिश हो रही है. बारिश की वजह से मुंबई एयरपोर्ट पर बड़ा विमान हादसा टल गया है. मुंबई एयरपोर्ट पर लैंडिंग के दौरान रनवे से विमान फिसल गया और कीचड़ में धंस गया है.

Advertisement
भारी बारिश की वजह से मुंबई एयरपोर्ट पर टला बड़ा हादसा, लैंडिंग के वक्त रनवे पर फिसला विमान

Admin

  • September 19, 2017 5:56 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
मुंबई: महराष्ट्र के मुंबई में पिछले 7 घंटे से भारी बारिश हो रही है. बारिश की वजह से मुंबई एयरपोर्ट पर बड़ा विमान हादसा टल गया है. मुंबई एयरपोर्ट पर लैंडिंग के दौरान रनवे से विमान फिसल गया और कीचड़ में धंस गया है. हालांकि सभी यात्री सुरक्षित हैं. मुंबई में भारी बारिश की वजह से जल जमाव की समस्या हो गई है. मौसम विभाग ने अगले 15 घंटे में भारी बारिश का अर्लट जारी किया है. मुंबई में तेज बारिश के बाद सड़कों पर पानी भर गया. सड़कों पर पानी भरने से गाड़ियों की आवाजाही पर असर पड़ा. जिससे महाराष्ट्र सरकार ने बुधवार को स्कूल-कॉलेज की छुट्टी कर दी है. दोपहर से शाम तक 58 MM से ज्यादा बारिश रिकॉर्ड की गई. भारी बारिश की वजह से अंधेरी, सायन और कलिना समेत कई इलाके जलमग्न हो गए.
 
बारिश से सड़कों से घरों, दुकानों तक पानी भर गया. अभी तक खबर है कि बारिश की वजह से ट्रेन की सेवाएं बाधित नहीं हुई हैं. पश्चिम रेलवे, मध्य रेलवे और हार्बर लाइन की ट्रेनें चल रही हैं. मगर कई ट्रेनें सिर्फ दस से पंद्रह मिनट की देरी से चल रही हैं. आधे घंटे के लिए हवाई सेवा पर भी असर पड़ा था.  मुंबई की रफ्तार पूरी तरह से थम गई थी.  हर तरफ जलजमाव के हालात बन गए. दोपहर के बाद से शुरू हुई बारिश ने मायानगरी को पानी पानी कर दिया. भारी बारिश की वजह से मुंबई में हालात बाढ़ जैसे हो गए हैं. सिर्फ मुंबई में ही नहीं बल्कि पूरे महाराष्ट्र में इस वक्त हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है. बता दें कि पिछले महीने मुंबई में तेज बारिश से स्थिति काफी भयावह हो गई थी. 
 

मुंबई की रफ्तार पूरी तरह से थम गई थी.  हर तरफ जलजमाव के हालात बन गए. दोपहर के बाद से शुरू हुई बारिश ने मायानगरी को पानी पानी कर दिया. भारी बारिश की वजह से मुंबई में हालात बाढ़ जैसे हो गए हैं. सिर्फ मुंबई में ही नहीं बल्कि पूरे महाराष्ट्र में इस वक्त हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है. बता दें कि पिछले महीने मुंबई में तेज बारिश से स्थिति काफी भयावह हो गई थी. 

Tags

Advertisement