Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • देर रात जेल में अचानक से क्यों चिल्लाने लगता है राम रहीम ?

देर रात जेल में अचानक से क्यों चिल्लाने लगता है राम रहीम ?

राम रहीम को रात में नींद क्यों नहीं आती है ? और जब वो चिल्लाता है, तो क्या कहता है ? आज हम आपको राम रहीम की जेल रिपोर्ट रिपोर्ट बताएंगे. जेल के अंदर से जो खबरें छनकर सामने आ रही हैं, उनके मुताबिक राम रहीम जेल में परेशान है और उसे परेशान करने वाला भी ऐसा है, जिसके आगे जेल प्रशासन चाहकर भी कुछ नहीं कर सकता.

Advertisement
  • September 19, 2017 4:57 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्ली: राम रहीम को रात में नींद क्यों नहीं आती है ? और जब वो चिल्लाता है, तो क्या कहता है ? आज हम आपको राम रहीम की जेल रिपोर्ट रिपोर्ट बताएंगे. जेल के अंदर से जो खबरें छनकर सामने आ रही हैं, उनके मुताबिक राम रहीम जेल में परेशान है और उसे परेशान करने वाला भी ऐसा है, जिसके आगे जेल प्रशासन चाहकर भी कुछ नहीं कर सकता.

25 दिनों से जेल की सलाखों के पीछे राम रहीम की पूरी दुनिया ही बदल गई है. गुफानुमा महल में किसी राजा-महाराजा की तरह ऐशो-आराम करने वाले राम रहीम को अब पथरीली जमीन पर सोना पड़ता है. अब एसी नहीं चलता लिहाजा सितंबर की उमसभरी गर्मी में वो चौबीसों घंटे पसीने से तरबतर रहता है.

पिछले कई दिनों से राम रहीम को लेकर अलग-अलग तरह की खबरें सामने आ रही हैं. जेल में वो किस तरह रोता है, उसका इलाज कौन कर रहा है? और किसे याद कर वो दिन भर बड़बड़ता रहता है. रोहतक जेल से बाहर आए कैदियों ने ये सब बताया. लेकिन असल में राम रहीम जेल के अंदर रहकर क्या कर रहा है ?

इंडिया न्यूज़ आपको इसकी पूरी जानकारी देगा. खुलासा हुआ है कि राम रहीम अपने कमरे में मच्छरों से बुरी तरह परेशान है. उसकी नींद पूरी नहीं हो पा रही है. वो रात को सो नहीं पा रहा है और उसकी वजह है कि राम रहीम को एसी में जीने की आदत है. बेडरूम से लेकर कार, सब जगह एसी थी. स्टेज शो के दौरान भी विंड एसी के तगड़े इंतजाम किए जाते थे. लेकिन अब राम रहीम को एक पंखे से काम चलाना पड़ रहा है, जो सुविधा दूसरे कैदियों को मिलती है.

Tags

Advertisement