Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • महमूद शाह होगा लश्कर का नया चीफ, अबु इस्माइल की मौत का बदला लेने की दी धमकी

महमूद शाह होगा लश्कर का नया चीफ, अबु इस्माइल की मौत का बदला लेने की दी धमकी

जम्मू-कश्मीर में लश्कर के कमांडर अबु इस्माइल की मौत के बाद आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयब्बा ने महमूद शाह को जम्मू-कश्मीर का नया चीफ बनाया है.

Advertisement
  • September 19, 2017 4:10 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
श्रीनगर. जम्मू-कश्मीर में लश्कर के कमांडर अबु इस्माइल की मौत के बाद आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयब्बा ने महमूद शाह को जम्मू-कश्मीर का नया चीफ बनाया है. 
 
लश्कर-ए-तैयब्बा ने पुलिस को धमकी दी है कि वो अबु इस्माइल की मौत का बदला लेगी. बता दें कि हाल ही में मारा गया अबु इस्माइल कमांडर के पद पर था, वो लश्कर का चीफ नहीं था. 
 
हाल ही में जम्मू-कश्मीर के डीजीपी ने चुटकी लेते हुए कहा था कि सुना है कि अमरनाथ हमले का मास्टरमाइंड अबु इस्माइल की मौत के बाद जम्मू-कश्मीर के कमांडर की वैकेंसी है.  
 
 
बता दें कि जम्मू-कश्मीर के नौगाम में अमरनाथ हमले के मास्टरमाइंड लश्कर के आतंकी अबु इस्माइल के सुरक्षाबलों द्वारा मारे जाने के बाद लश्कर ए तैयबा ने जीनत अल इस्लाम को अपना नया कमांडर बनाया है. बताया जा रहा है कि जीनत अल इस्लाम दक्षिणी कश्मीर के शोपियां स्थित जानीपुरा का रहने वाला है.
 
बताया जा रहा है कि लश्कर महमूद शाह को नया चीफ बनाते ही घाटी में कमजोर पड़े अपने नापाक इरादों को कामयाब करने के लिए युवाओं को संगठन से जोड़ने का काम बड़े पैमाने पर करेगा. 

Tags

Advertisement