सबसे ऊंचा बांध चीन में, सबसे बड़ा पाकिस्तान में, फिर सरदार सरोवर किस चीज में नंबर 2 ?

अखबारों और न्यूज पोर्टल में सरदार सरोवर बांध को दुनिया का नंबर 2 बांध बताने वाली खबरों पर उतना ही यकीन करें जितना नोटबंदी से काला धन और आतंकियों की कमर तोड़ने के दावे पर बचा है. असल में सरदार सरोवर दुनिया का 121वां सबसे ऊंचा बांध है.

Advertisement
सबसे ऊंचा बांध चीन में, सबसे बड़ा पाकिस्तान में, फिर सरदार सरोवर किस चीज में नंबर 2 ?

Admin

  • September 19, 2017 11:30 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
नई दिल्ली. सामान्य ज्ञान की परीक्षा में गुजरात के सरदार सरोवर बांध को दुनिया का सबसे ऊंचा, लंबा या बड़ा बांध बताने पर ज़ीरो नंबर आ सकता है. सरकार की पीआर मशीनरी से निकली दुनिया के नंबर 2 बांध की खबर को अपने सामान्य ज्ञान भंडार का हिस्सा बिल्कुल ना बनाएं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों उनके जन्मदिन 17 सितंबर को सरदार सरोवर बांध के लोकार्पण पर ये खबर आई थी कि ये बांध अमेरिका के ग्रांड काउली बांध के बाद दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा बांध है. यूपीएससी, पीएससी या स्कूल-कॉलेज की सामान्य ज्ञान परीक्षाओं में ये जवाब देना रिस्की है.
उद्घाटन से पहले इस बांध के बखान में आई खबरों से माहौल इतना दिव्य और भव्य बन गया था कि लगा सचमुच भारत में दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा बांध बनाया गया है जो गुजरात, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र और राजस्थान के लोगों को पानी और बिजली दोनों मुहैया कराएगा.  फिर गूगलबाजी शुरू हुई तो खोजते-खोजते ऊंगली और आंख थकने को थे तब जाकर सरदार सरोवर बांध का नाम दुनिया के सबसे ऊंचे बांधों की लिस्ट में 121वें नंबर पर मिला. मजाक नहीं कर रहे हैं हम. आप भी गूगल करिए. 135 मीटर से ऊंचे दुनिया भर के 247 बांधों की पूरी लिस्ट है विकीपीडिया पर. इस लिस्ट में सरदार सरोवर से पहले 120 बांध दर्ज हैं.
गूगल करने से मजेदार मामला ये सामने आया कि इंटरनेट और कोडिंग की जानकारी रखने वाले किसी ‘देशभक्त’ ने दुनिया के सबसे ऊंचे और बड़े बांधों की लिस्ट में छेड़छाड़ करके दुनिया के सबसे ऊंचे चीन के जिनपिंग-1 बांध के ऊपर अपने सरदार सरोवर का नाम डाल दिया है.
पढ़कर रोना आए या हंसी आए, समझ ही ना आए. 305 मीटर ऊंचा जिनपिंग-1 बांध दूसरे नंबर पर और 163 मीटर वाला अपना सरदार सरोवर पहले नंबर पर डाल दिया गया है.
ये रहा चीन का जिनपिंग-1 बांध जो दुनिया का सबसे ऊंचा बांध है. ऊंचाई 305 मीटर
‘देशभक्त’ इंजीनियर ने विकीपीडिया पर सबसे बड़े बांधों की लिस्ट में सरदार सरोवर बांध का नाम सबसे ऊपर चिपका दिया है. इस लिस्ट में पाकिस्तान का तरबेला बांध एक नंबर पर है जिसके ऊपर हमारा सरदार सरोवर बांध डाल दिया गया है.
और लोट-पोट होने लायक बात ये कि दोनों का नंबर भी 1 ही है. ‘देशभक्त’ ने बाकी सीरियल लिस्ट में कोई छेड़छाड़ नहीं की बस 1 नंबर वाले बांध के ऊपर अपना सरदार सरोवर डालकर उसके आगे भी 1 लिख दिया. ‘देशभक्त’ इंजीनियर ने इतनी कोडिंग और एडिटिंग करके विकीपीडिया के दो पेज पर सरदार सरोवर बांध को सबसे ऊपर खड़ा कर दिया लेकिन ये भूल गया कि अमेरिका की ग्रांड काउली बांध को तो सरदार सरोवर बांध वालों ने खुद ही नंबर 1 बताया है. तो जब सरदार सरोवर सबसे ऊपर चिपका रहे थे तो उसके ऊपर ग्रांड काउली को तो रख लेते.
ये रहा पाकिस्तान का तरबेला बांध जिसे दुनिया का सबसे बड़ा बांध माना जाता है
विकीपीडिया वाले जब तक ये गड़बड़ी ठीक ना कर दें तब तक तो कम से कम लोगों को लगता कि सच्ची लिस्ट है जिसमें 1 नंबर पर ग्रांड काउली और 2 नंबर पर सरदार सरोवर है.
खैर, मुद्दे पर लौटते हैं. तो आप कहेंगे कि भाई फिर सरदार सरोवर को लेकर जो खबर बड़े-बड़े अखबारों में आईं, तमाम छोटे-बड़े न्यूज पोर्टल में छपी, हरेक समाचार चैनल ने दिखाया कि ये अमेरिका के ग्रांड काउली बांध के बाद दुनिया का दूसरे सबसे बड़ा बांध है तो वो मसला क्या है.
ये रहा अमेरिका का वो ग्रांड काउली बांध जिसे खबरों में नंबर 1 और सरदार सरोवर को नंबर 2 बताया गया है

>

तो तमाम खोजबीन के बाद मोटा-मोटी समझ में यही आ पाया है और जो कुछ खबरों में लिखा भी था कि बांध बनाने में इस्तेमाल कंक्रीट की मात्रा को लेकर सरदार सरोवर बांध दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा बांध है. इससे ज्यादा कंक्रीट का इस्तेमाल सिर्फ ग्रांड काउली डैम में ही हुआ है. 
 
पिछले साल खबर आई थी कि सरदार सरोवर बांध बनाने में इतना कंक्रीट लगा है कि उतने कंक्रीट से धरती की सीधी लंबाई में एक सड़क बनाई जा सकती है. इंजीनियरों ने कहा कि इतने कंक्रीट से 22500 किलोमीटर लंबी सड़क बनाई जा सकती थी. ध्यान रहे कि धरती की सीधी लंबाई 40075 किलोमीटर है.उद्घाटन से पहले कुछ अति उत्साही खबरों में ये भी कहा गया कि इस बांध में जितना कंक्रीट लगा है उससे चांद तक एक सड़क बनाई जा सकती थी. तो याद रखिएगा कि धरती से चांद की दूरी 384400 किलोमीटर है.
ये रहा अपना सरदार सरोवर बांध जो असल में देश के अंदर ऊंचाई के मामले में 5वें नंबर पर है
दुनिया के सबसे बड़े बांधों की विकीपीडिया वाली लिस्ट में सरदार सरोवर को छोड़कर 21 बांध दर्ज हैं और उन 21 में कोई भी भारत से नहीं है. सबसे ऊंचे 247 बांधों की लिस्ट में भारत से ही कई बांध सरदार सरोवर बांध के ऊपर हैं.
260.5 मीटर ऊंचा टिहरी बांध इस ग्लोबल लिस्ट में 10वें नंबर पर है. उसके नीचे भारत से 226 मीटर ऊंचा भाखड़ा-नांगल बांध है जो ग्लोबल लिस्ट में 27वें नंबर पर है. उसके नीचे 168 मीटर ऊंचा इडुक्की बांध है जो ग्लोबल लिस्ट में 105वें नंबर पर है. ग्लोबल लिस्ट में 113वें नंबर पर दर्ज 167 मीटर ऊंचा कोलडम बांध देश का चौथा ऊंचा बांध है.
ये रहा टिहरी बांध जो देश का सबसे ऊंचा बांध है. ऊंचाई 260.5 मीटर
सरदार सरोवर देश का सबसे ऊंचा पांचवां बांध है जिसकी ऊंचाई 163 मीटर है. ग्लोबल लिस्ट में सरदार सरोवर बांध 121वें नंबर पर है. खबरों में जिस ग्रांड काउली को दुनिया का सबसे बड़ा बांध बताकर सरदार सरोवर को दूसरा बड़ा बांध बताया गया, वो ग्राड काउली बांध भी इस लिस्ट में 112वें नंबर पर दर्ज है. ठीक भारत के कोलडम बांध के ऊपर. सरदार सरोवर से कम ऊंचाई वाले लेकिन 135 मीटर से ज्यादा ऊंचे 247 बांधों की इस लिस्ट में भारत से 160 मीटर ऊंचा रंजीत सागर बांध, 145 मीटर ऊंचा श्रीसैलम बांध और 140 मीटर ऊंचा चमेरा बांध भी शामिल है.

Tags

Advertisement