Inkhabar logo
Google News
50th CJI: भारत के 50वें मुख्य न्यायाधीश होंगे जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़, पिता वाईवी भी थे सीजेआई

50th CJI: भारत के 50वें मुख्य न्यायाधीश होंगे जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़, पिता वाईवी भी थे सीजेआई

50th CJI:

नई दिल्ली। जस्टिस धनंजय यशवंत चंद्रचूड़ भारत के 50वें मुख्य न्यायाधीश होंगे। वर्तमान सीजेआई उदय उमेश ललित ने उनका नाम केंद्र सरकार को भेजा है। 9 नवंबर को चंद्रचूड़ सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश के रूप में शपथ लेंगे, उनका कार्यकाल 10 नवंबर 2024 तक रहेगा। बता दें कि उनके पिता वाईवी चंद्रचूड़ भी सीजेआई थे। वे देश के 16वें मुख्य न्यायाधीश थे।

पिता थे 16वें सीजेआई

जस्टिस वाईवी चंद्रचूड़ के पिता यशवंत विष्णु चंद्रचूड़ भारत के 16वें मुख्य न्यायाधीश थे। उनका कार्यकाल 22 फरवरी 1978 से 11 जुलाई 1985 के बीच लगभग 7 तक रहा था। उनके नाम भारत के इतिहास में सबसे लंबे समय तक चीफ जस्टिस रहने का रिकॉर्ड दर्ज है। पिता के रिटायर होने के बाद अब 37 साल बाद जस्टिस धनंजय यशवंत चंद्रचूड़ सीजेआई बनेंगे।

CJI ललित ने किया ऐलान

बता दें कि भारत के वर्तमान मुख्य न्यायाधीश उदय उमेश ललित ने 7 अक्टूबर को कानून मंत्री किरण रिजिजू को पत्र लिखकर अपने उत्तराधिकारी का ऐलान किया है। सीजेआई ने सुप्रीम कोर्ट के सभी जजों के साथ बैठकर करने के बाद डीवाई चंद्रचूड़ का नाम केंद्र सरकार को भेजा है।

जानें कौन हैं नए सीजेआई?

जस्टिस धनंजय यशवंत चंद्रचूड़ का जन्म 11 नवंबर 1959 को महाराष्ट्र के मुंबई में हुआ था। उन्होंने दिल्ली विश्वविद्यालय से एलएलबी की पढ़ाई की है। इसके साथ ही वो ऑस्ट्रेलियन नेशनल यूनिवर्सिटी, हार्वर्ड लॉ स्कूल समेत कई विदेशी लॉ स्कूलों में लेक्चर दे चुके हैं। डीवआई चंद्रचूड़ को साल 1998 में बॉम्बे हाईकोर्ट द्वारा सीनियर एडवोकेट के रूप में नामित किया गया था। फिलहाल वह सुप्रीम कोर्ट के मौजूदा सिटिंग जज हैं।

यह भी पढ़ें-

Russia-Ukraine War: पीएम मोदी ने पुतिन को ऐसा क्या कह दिया कि गदगद हो गया अमेरिका

Raju Srivastava: अपने पीछे इतने करोड़ की संपत्ति छोड़ गए कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्तव

Tags

10tv49th chief justice 202249th cji49th cji uu lalit50th CJI50th cji dy chandrachud50th cji of india50th justice dy chandrachudCenter Governmentchief justice of indiaCJI UU LalitCJI UU Lalit Successorjustice dy chandrachud to be 50th cjiLatest Hindi Newsजस्टिस यूयू ललितसुप्रीम कोर्टहिंदी न्यूज
विज्ञापन