Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • मिर्ज़ापुर में पीएम मोदी के दौरे से पहले विस्फोटकों के साथ दो संदिग्ध गिरफ्तार

मिर्ज़ापुर में पीएम मोदी के दौरे से पहले विस्फोटकों के साथ दो संदिग्ध गिरफ्तार

दोनों संदिग्धों से एटीएस, क्राइम ब्रांच सहित अन्य कई एजेंसियों पूछताछ कर रही हैं. देर रात तक पूछताछ किए जाने तक मामले का खुलासा नहीं हो पाया. बताया जा रहा है कि क्राइम ब्रांच और एटीएम को उनके पास से संदिग्ध सामग्री भी मिली है.

Advertisement
  • September 19, 2017 8:51 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
मिर्जापुर : पीएम मोदी के दौरे से पहले उत्तर प्रदेश पुलिस ने मिर्ज़ापुर से विस्फोटक के साथ दो संदिग्धों को गिरफ्तार किया है. दोनों के पास से तीन किलो बारूद बरामद हुआ है. बताया जा रहा है कि दोनों आरोपी 2013 में पटना के गांधी मैदान में हुए सिलसिलेवार ब्लास्ट के आरोपी आतंकी बकरुद्दीन के रिश्तेदार हैं.
 
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 22 सितम्बर को उत्तर प्रदेश के वाराणसी जिले के दौरे पर आ रहे हैं, जिसके तहत प्रशासन ने पीएम के दौरे की तैयारियों को लगभग पूरा कर लिया है. अहरौरा थाना इंचार्ज रमेश कुमार यादव ने बताया कि रविवार को उन्हें एक मुखबिर से इसकी सूचना मिली थी. उसने बताया था कि चंदौली सीमा के जिगना पुलिया के पास कुछ लोग एक बोलेरो में विस्फोटक सामग्री लेकर जा रहे हैं. इसकी सूचना मिलती ही पुलिस अलर्ट हो गई.  
 
दोनों संदिग्धों से एटीएस, क्राइम ब्रांच सहित अन्य कई एजेंसियों पूछताछ कर रही हैं. देर रात तक पूछताछ किए जाने तक मामले का खुलासा नहीं हो पाया. बताया जा रहा है कि क्राइम ब्रांच और एटीएम को उनके पास से संदिग्ध सामग्री भी मिली है. इसलिए इसके और कड़ियों को भी जांच एजेंसियां जोड़कर बाहर निकालने की कोशिश में जुटी हैं.
 
बता दें कि 27 अक्टूबर 2013 को आयोजित ‘हुंकार रैली’ के दौरान गांधी मैदान में पांच और पटना जंक्शन पर दो धमाके हुए थे. इन धमाकों में आधा दर्जन लोग मारे गए और 83 घायल हुए थे. विस्फोट की जांच कर रही एनआईए की टीम ने विस्फोट के छह महीने के अंदर ही मिर्जापुर से तीन और इलाहाबाद के मांडा से एक आतंकी को पकड़ा था. विस्फोट के लिए बम बनाने वाले जिस हैदर को रांची से गिरफ्तार किया गया था, वह भी मिर्जापुर के अमानगंज का रहने वाला था.

Tags

Advertisement