Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • भारत ने दिया पाकिस्तान की गोलाबारी का मुंहतोड़ जवाब, सीमापार 6 चौकियां तबाह

भारत ने दिया पाकिस्तान की गोलाबारी का मुंहतोड़ जवाब, सीमापार 6 चौकियां तबाह

श्रीनगर :  भारत-पाकिस्तान से लगे अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर लगातार पांच दिन से पाकिस्तान गोलाबारी कर रहा है. सोमवार की रात पाकिस्तान की इस गोलाबारी से तंग आकर भारत के सब्र का बांध टूट गया और भारतीय सेना ने जवाबी कार्रवाई करते हुए एक के बदले तीन गोले दागकर पाकिस्तान की छह चौकियों को तबाह कर […]

Advertisement
  • September 19, 2017 3:04 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
श्रीनगर :  भारत-पाकिस्तान से लगे अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर लगातार पांच दिन से पाकिस्तान गोलाबारी कर रहा है. सोमवार की रात पाकिस्तान की इस गोलाबारी से तंग आकर भारत के सब्र का बांध टूट गया और भारतीय सेना ने जवाबी कार्रवाई करते हुए एक के बदले तीन गोले दागकर पाकिस्तान की छह चौकियों को तबाह कर दिया. सीमा पर गोलाबारी से दोनों तरफ जबदस्त तनाव बना हुआ है.
 
सेना ने सोमवार रात अंतर्राष्ट्रीय सीमा से सटे कई गांवों के लोगों को पीछे हटा दिया. जानकारी के अनुसार बीती रात आरएसपुरा के कोरोटाना खुर्द, अब्दुल्लियां व साथ सटे कुछ इलाकों के लोगों को अपने रिश्तेदारों के घर चले जाने का आग्रह किया गया है. इन गांवों के कुछ घरों में अब केवल पुरुष ही बचे हैं.
 
 
पाकिस्तान ने रविवार रात साढ़े नौ बजे से गोलाबारी शुरू की जो सोमवार सुबह साढ़े पांच बजे तक जारी रही. पाकिस्तान की गोलाबारी से अरनिया व साथ लगते आरएसपुरा के करीब दो दर्जन गांव प्रभावित हुए. जिला प्रशासन के आदेश पर सीमा के पांच किलोमीटर के दायरे में आने वाले स्कूल भी पांच दिन से बंद हैं.
 
पाकिस्तान की तरफ से हुई गोलाबारी में सुचेतगढ़ तहसील के गांव सई जोड़ा में मदन लाल नामक व्यक्ति के घर में मोर्टार गिरा जिससे छत में छेद हो गया. इस दौरान घर के सदस्य कमरे में मौजूद थे जोकि बाल बाल बच गए. इस तरह गांव निकोबाल में तारा चंद नामक व्यक्ति के घर की छत पर मोर्टार गिरा जिससे घर को काफी नुकसान पहुंचा.

Tags

Advertisement