नई दिल्ली: GMR ग्रुप बच्चों को मुफ्त शिक्षा, बुजुर्गो को मुफ्त स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया करवाता है. आज इस ग्रुप को किसी पहचान की जरूरत नहीं. GMR ग्रुप हवाई अड्डों का निर्माण, उर्जा, सड़क, और कृषि के क्षेत्र में सक्रिय है.
कंपनी ने उम्मीद जताई है कि वह परियोजना पर काम मानसून के बाद शुरू करेगी. बता दें कि सालों से समाजसेवा को अपना फर्ज समझकर काम कर रहा है GMR ग्रुप. बता दें कि साल 1991 में gmr group ने सामाजिक कार्यों में पहला कदम रखा.
GMR GROUP दिल्ली, बेंगलुरू, चेन्नई समेत देश के कई हिस्सों में जनसेवा का कर रहा है. जीएमआर वरलक्ष्मी फाउंडेशन