नई दिल्ली: बलात्कारी बाबा राम रहीम की करीबी और डेरा सच्चा सौदा की चेयरपर्सन विपासना से हरियाणा पुलिस की SIT ने साढ़े तीन घंटे तक पूछताछ की है. कुछ दिनों की लुकाछिपी के बाद सिरसा के हुड्डा थाने में विपासना SIT के सामने पेश हुई.
विपासना से SIT की टीम ने 11 अहम सवाल पूछे. SIT ने विपासना से हनीप्रीत के बारे में पूछा SIT ने पूछा कि हनीप्रीत को रिसीव करने जो लोग गए थे, उन्हें क्या उसने ही भेजा था. विपासना से पूछा गया कि हनीप्रीत से उसकी फोन पर क्या बात हुई.
कॉल रिकॉर्ड से पता लगा है कि विपासना, हनीप्रीत के टच में थी. विपासना से राम रहीम को लेकर भी सवाल पूछे गए. डेरा सच्चा सौदे के गुमनाम ठिकानों के बारे में भी सवाल किए गए. पंचकुला हिंसा मामले में हरियाणा पुलिस ने मोस्ट वांटेड लिस्ट जारी की है.
पहले नंबर पर हनीप्रीत और दूसरे नंबर पर डेरा का प्रवक्ता आदित्य इंसा है.पुलिस ने मोस्ट वांटेड लिस्ट को अपनी वेबसाइट पर अपलोड कर दिया है और जनता से इनके बारे में जानकारी देने की अपील की है.
पुलिस ने पंचकुला हिंसा मामले में पंकज और सुशील नाम के दो आरोपियों को अंबाला से गिरफ्तार किया है. राम रहीम के जेल जाने के बाद से फरार चल रही उसकी कथित मुंहबोली बेटी हनीप्रीत नेपाल के धरान इलाके में देखी गई है.