Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • बिल्डर से हफ्ता मांगने के आरोप में दाऊद इब्राहिम का भाई इकबाल कासकर गिरफ्तार

बिल्डर से हफ्ता मांगने के आरोप में दाऊद इब्राहिम का भाई इकबाल कासकर गिरफ्तार

मुंबई पुलिस ने अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम की कमर तोड़ दी है. ठाणे पुलिस ने जबरन उगाही के मामले में दाऊद के भाई इकबाल कासकार को गिरफ्तार कर लिया है.

Advertisement
  • September 18, 2017 5:12 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
मुंबई. मुंबई पुलिस ने अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम की कमर तोड़ दी है. ठाणे पुलिस ने जबरन उगाही के मामले में दाऊद के भाई इकबाल कासकार को गिरफ्तार कर लिया है. 
 
बताया जा रहा है कि इकबाल पर एक बिल्डर से जबरन रंगदारी के धमकी का आरोप है. इकबाल की गिरफ्तारी एनकाउंटर स्पेशलिस्ट प्रदीप शर्मा ने की है. 
 
एंटी जबरन वसूली इकाई ने मुंबई स्थित आवास पर से दाऊद के भाई इकबार को गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि काफी दिनों से पुलिस इस मामले की जांच-पड़ताल कर रही थी. जब इसकी पुष्टि हो गई तब पुलिस ने इकबाल को गिरफ्तार कर लिया.
 
जानकारी के मुताबिक, इकबाल कासकर बिल्डर से फोन पर धमकी देकर रंगदारी की मांग की थी, जिसके बाद बिल्डर ने इसकी शिकायत पुलिस से की और सारी जांच-पड़ताल के बाद इकबाल को गिरफ्तार कर लिया गया.
 
बता दें कि हाल ही में ब्रिटेन सरकार ने भारत के मोस्ट वांटेंड आतंकी दाऊद इब्राहिम पर बड़ी कार्रवाई करते हुए करोड़ों की संपत्ति जब्त की है. बताया जा रहा है कि दाऊद की करीब 45 हजार करोड़ रुपए की संपत्ति जब्त की गई है. दाऊद फिलहाल पाकिस्तान में रह रहा है. ब्रिटेन की सरकार ने आर्थिक पाबंदियों की अपनी लिस्ट में दाऊद इब्राहिम की करोड़ों की संपत्तियों को शामिल किया था.

 

Tags

Advertisement