Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • …तो इस वजह से रेपिस्ट राम रहीम की हनीप्रीत को ढूंढ रही है हरियाणा पुलिस

…तो इस वजह से रेपिस्ट राम रहीम की हनीप्रीत को ढूंढ रही है हरियाणा पुलिस

वीडियो विशेष में आज बात करेंगे रेप के मुजरिम राम रहीम की 'मिस्ट्री गर्ल' हनीप्रीत पर सबसे ताजा खुलासे की है. क्या हनीप्रीत का सुराग मिल गया है ? क्या पाखंडी बाबा की प्रपंची राजदार का पता मिल गया है ? कहां देखी गई है राम रहीम की हनीप्रीत ?

Advertisement
  • September 18, 2017 4:43 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
नई दिल्ली: वीडियो विशेष में आज बात करेंगे रेप के मुजरिम राम रहीम की ‘मिस्ट्री गर्ल’ हनीप्रीत पर सबसे ताजा खुलासे की है. क्या हनीप्रीत का सुराग मिल गया है ? क्या पाखंडी बाबा की प्रपंची राजदार का पता मिल गया है ? कहां देखी गई है राम रहीम की हनीप्रीत ?
 
राम रहीम की सबसे बड़ी राजदार हनीप्रीत और वफादार आदित्य इंसा अब तक फरार हैं . अब पुलिस ने इन दोनों को मोस्ट वांटेड भी घोषित कर दिया है. इसी बीच बीते कई दिनों से अंडरग्राउंड डेरा सच्चा सौदा की चेयरपर्सन विपसना आज सामने आई और सिरसा के हुडा थाने में पहुंचकर हाजिरी लगाई. लेकिन हनीप्रीत अभी भी छूमंतर है हिंसा और आगजनी की ये तस्वीरें 25 अगस्त की हैं. 
 
जब राम रहीम को पंचकुला की सीबीआई अदालत ने दो साध्वियों से बलात्कार का दोषी करार दिया था. अदालत के फैसले के बाद राम रहीम के अंध भक्तों ने ऐसा गदर मचाया कि पंचकुला जल उठा. राम रहीम के लंपट समर्थकों ने पंचकुला ही नहीं हरियाणा और पंजाब के कई शहरों में कहर बरपाया.
 
हरियाणा पुलिस के मुताबिक ये सबकुछ सोची-समझी साजिश के तहत अंजाम दिया गया. जिसके गुनहगारों में वो हनीप्रीत भी शामिल थी. जो अदालत के फैसले के बाद से राम रहीम को रोहतक जेल तक ले जाने के दौरान तक उसके साथ साए की तरह चिपकी रही.
 
हिंसा की साजिश रचने और उसे अंजाम देने के कई आरोपी पकड़े जा चुके हैं. जबकि ज्यादातर अभी फरार हैं. हरियाणा पुलिस ने ऐसे 43 मोस्ट वांटेड आरोपियों की लिस्ट जारी की है. हरियाणा पुलिस भी मानती है कि इस केस की सबसे अहम कड़ी है हनीप्रीत और आदित्य इंसा की गिरफ्तारी. लेकिन 25 दिन बीत जाने के बावजूद दोनों का अब तक कोई अता-पता नहीं है. 
 

Tags

Advertisement