Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • बिना सत्यापन के WhatsApp के मैसज पर ना यकीन करें और न ही फॉरवर्ड करें : राजनाथ सिंह

बिना सत्यापन के WhatsApp के मैसज पर ना यकीन करें और न ही फॉरवर्ड करें : राजनाथ सिंह

नई दिल्ली: केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने सोमवार को कहा कि राष्ट्र विरोधी तत्व के लोग सोशल मीडिया पर असत्यापित जानकारी पोस्ट करके समाज में तनाव पैदा करने की कोशिश कर रहे हैं. उन्होंने लोगों से कहा कि वो इस तरह के संदेशों को बिना सत्यापन के आगे फॉरवर्ड ना करें.

Advertisement
  • September 18, 2017 4:19 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
नई दिल्ली: केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने सोमवार को कहा कि राष्ट्र विरोधी तत्व के लोग सोशल मीडिया पर असत्यापित जानकारी पोस्ट करके समाज में तनाव पैदा करने की कोशिश कर रहे हैं. उन्होंने लोगों से कहा कि वो इस तरह के संदेशों को बिना सत्यापन के आगे फॉरवर्ड ना करें. 
 
गृह मंत्री ने कहा की सूचना और समाचार जो पूरी तरह से गलत होता है या जिसका कोई आधार नहीं होता वो आम तौर पर व्हाट्सएप जैसे सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर प्रसारित किया जाता है और कई लोग इसे सच भी मान जाते हैं.
 
 
उन्होंने सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) की खुफिया शाखा के आरंभ के मौके पर एसएसबी के जवानों को भी इस तरह के संदेशों पर विश्वास ना करने कि अपील की और कहा कि बिना किसी सत्यापन के ऐसे मैसजेज़ को आगे ना भेजें क्योंकि राष्ट्रीय विरोधी लोग हमारे समाज को हमेशा से परेशान करने की कोशिश करते रहे हैं. 
 
इसके अलावा उन्होंने भारत के नेपाल, भूटान के साथ एक खुली सीमा और वीजा मुक्त व्यवस्था का भी जिक्र किया. राजनाथ सिंह ने कहा कि इस व्यवस्था की वजह से सुरक्षा-बल यह नहीं जान पाते हैं कि कौन राष्ट्र विरोधी है जो सीमा पार कर भारत में आता है, कौन आपराधी है फिर कौन नकली मुद्रा या नशीली दवाओं को ला रहा है.
 
 
गृह मंत्रालय के एक अधिकारी ने कहा कि वीजा मुक्त व्यवस्था के कारण भारत में नेपाल और भूटान की तरफ से अपराधियों और राष्ट्र विरोधी तत्वों की आवाजाही चलती रहती है जो भारत के लिए एक बड़ी चुनौती है.

Tags

Advertisement