Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • गूगल का ई-पेमेंट एप्लिकेशन ‘Tez’ लॉन्च, कमा सकते हैं 1000 रुपए

गूगल का ई-पेमेंट एप्लिकेशन ‘Tez’ लॉन्च, कमा सकते हैं 1000 रुपए

देश में डिजिटल लेन-देन को बढ़ावा देने के लिए गूगल ने भारत के लिए खास तौर डिजाइन किया गया नया पेमेंट एप 'तेज' लॉन्च किया है. यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस यानी यूपीआई आधारित इस नए एप के जरिए भुगतान करने या फिर हासिल करने के लिए सामने वाले व्यक्ति के पास भी तेज एप होना या क्विक रिस्पांस मतलब क्यू आर होना जरूरी नहीं है

Advertisement
  • September 18, 2017 2:47 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
नई दिल्ली: देश में डिजिटल लेन-देन को बढ़ावा देने के लिए गूगल ने भारत के लिए खास तौर डिजाइन किया गया नया पेमेंट एप ‘तेज’ लॉन्च किया है. यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस यानी यूपीआई आधारित इस नए एप के जरिए भुगतान करने या फिर हासिल करने के लिए सामने वाले व्यक्ति के पास भी तेज एप होना या क्विक रिस्पांस मतलब क्यू आर होना जरूरी नहीं है. गूगल की ये सुविधा पूरी तरह से मुफ्त रहेगी. 
 
वित्त मंत्री अरुण जेटली ने तेज एप को लॉन्च किया. इस एप को गूगल के प्ले स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है. इस एप का यूज एंड्रॉयड आधारित मोबाइल हैंडसेट और आईफोन, दोनों पर ही किया जा सकता है. इस एप को डाउनलो करने के बाद आपको पिन या स्क्रीन लॉक सेट करना होगा. इसके बाद इससे अपना बैंक अकाउंट लिंक करना होगा.
 
 
अगर अकाउंट मोबाइल नंबर से लिंक है तो नंबर दर्ज करना होगा. इसके बाद मोबाइल से एक मैसेज किया जाएगा और इस नंबर से जितने अकाउंट लिंक हैं वो खुद जुड़ जाएंगे. इसके बाद दिए गए ऑप्शन में जा कर किसी को भी पैसे ट्रांसफर किए जा सकते हैं. 
 
अलग से कोई खाता खोलने की जरूरत नहीं
इस एप की सबसे खास बात ये है कि यूजर्स सीधे अपने बैंक अकाउंट से पेमेंट कर सकेंगे. इसके लिए अलग से कोई बैंक अकाउंट खोलने की जरूरत नहीं है. इस एप में कैश मोड भी है. इसकी मदद से तेज यूजर अपने पास मौजूद दूसरे तेज यूजर को सीधे पैसे भेज सकते हैं. इसके लिए किसी भी प्रकार की बैंक डीटेल या फोन नंबर शेयर करने की कोई जरूरत नहीं होगी.
 
दोस्त जोड़ने पर मिलेंगे पैसे
गूगल इस एप को लोकप्रिय बनाने के लिए कुछ खास ऑफर का भी ऐलान किया है. पहले तो इसमें स्क्रैच कार्ड का ऑफर है. दूसरे ये कि अगर एक महीने में आप अपने 20 दोस्तों को भी इससे जोड़ने में कामयाब होते हैं तो आपको इसके लिए 1000 रुपए तक कमा सकते हैं. इसके अलावा 50,000 रुपये प्रति महीने की सीमा तक पैसे रिसीव करने के लिए कोई भी फीस नहीं ली जाएगी.
 

Tags

Advertisement