Advertisement

बिहार में जंगलराज पार्ट-2 आया तो सब बर्बाद कर देगा: मोदी

गया. गया में हुए बीजेपी की परिवर्तन रैली में प्रधानमंत्री नरेंद्र ने सीएम नीतीश कुमार और आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव पर सीधा हमला किया. पीएम मोदी ने कहा, 'जंगलराज से मुक्त कराने के लिए बीजेपी को वोट दीजिए. अगर बिहार में जंगलराज पार्ट-2 आया तो सब बर्बाद हो जाएगा. जंगलराज पार्ट-2 में जेल का अनुभव जुड़ा है. आदमी जेल से बुराईयां सीख कर आता है.' 

Advertisement
  • August 9, 2015 8:56 am Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago

गया. गया में हुए बीजेपी की परिवर्तन रैली में प्रधानमंत्री नरेंद्र ने सीएम नीतीश कुमार और आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव पर सीधा हमला किया. पीएम मोदी ने कहा, ‘जंगलराज से मुक्त कराने के लिए बीजेपी को वोट दीजिए. अगर बिहार में जंगलराज पार्ट-2 आया तो सब बर्बाद हो जाएगा. जंगलराज पार्ट-2 में जेल का अनुभव जुड़ा है. आदमी जेल से बुराईयां सीख कर आता है.’ 

पीएम मोदी ने कहा, बिहार सरकार उल्टा लोटा पकड़कर बैठी है. ये जहर पीने के बाद जहर उगलेंगे. जहर पीने वालों को मौका देने की जरूरत नहीं है. उन्होंने सीएम नीतीश की पार्टी जेडीयू का मतलब जनता का दमन और उत्पीड़न बताया. साथ ही, लालू की पार्टी आरजेडी का मतलब रोजाना जंगलराज का डर कहा. जंगलराज का भय दिखाते हुए मोदी ने कहा कि बिहार में जंगलराज-जहर-जेल का डर है. 

परिवर्तन रैली: NDA नेता शकुनी चौधरी ने सीएम नीतीश को लुच्चा कहा

एनडीए नेता शकुनी चौधरी ने सीएम नीतीश कुमार को अपशब्द कहा है. परिवर्तन रैली में पीएम नरेंद्र मोदी के पहुंचने से पहले उनके मंच से शकुनी ने कहा, ‘आप लोगों ने अनुभव किया होगा कि अगर देश में सबसे लुच्चा और अहंकारी कोई मुख्यमंत्री पैदा हुआ है तो वह नीतीश कुमार हैं. राबड़ी देवी भी नीतीश को चरित्रहीन बता चुकी हैं. नीतीश ने बिहार का अपमान किया है.’

 

Tags

Advertisement