Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • उद्धव ठाकरे जल्द करेंगे फैसला कि BJP के साथ बने रहें या नहीं: शिवसेना

उद्धव ठाकरे जल्द करेंगे फैसला कि BJP के साथ बने रहें या नहीं: शिवसेना

महाराष्ट्र में बीजेपी-शिवसेना गठबंधन फिर एक बार संकट में पड़ता नजर आ रहा है. शिवसेना नेता संजय राउत ने कहा है कि बीजेपी के साथ गठबंधन पर जल्द ही उनकी पार्टी फैसला करेगी.

Advertisement
  • September 18, 2017 10:03 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
मुंबई: महाराष्ट्र में बीजेपी-शिवसेना गठबंधन फिर एक बार संकट में पड़ता नजर आ रहा है. शिवसेना नेता संजय राउत ने कहा है कि बीजेपी के साथ गठबंधन पर जल्द ही उनकी पार्टी फैसला करेगी. उन्होंने ये भी कहा कि पार्टी फैसले के बहुत करीब आ गई है.
 
सजय राउत ने कहा- ‘आज की बैठक में सभी विधायकों और सांसदों के साथ चर्चा हुई. उन्होंने आगे कहा कि महंगाई बढ़ रही है और लोगों में हताशा भी बढ़ रही है. लोगों में महंगाई को लेकर चिढ़ है. आज हुई बैठक में उद्धव ठाकरे ने  सांसदों और विधायकों के साथ इस बारे में चर्चा की कि बीजेपी के साथ गठबंधन में रहना है या नहीं.’
 
सजय राउत के मुताबिक सभी सांसदों और विधायकों ने कहा है कि उद्धव ठाकरे जो भी फैसला लेंगे, विधायक और सांसद उसका समर्थन करेंगे.  गौरतलब है कि सोमवार को शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे ने मातोश्री में सांसदों और विधायकों की बैठक बुलाई थी जिसमें बीजेपी के साथ गठबंधन जारी रखने पर चर्चा हुई. इससे पहले भी बीजेपी और शिवसेना के बीच मनमुटाव होता रहा है.
 
हाल ही में महाराष्ट्र में हुई नगरपालिका चुनाव में भी शिवसेना ने बीजेपी से अलग होकर चुनाव लड़ा था. बीएमसी की 227 सीटों में से शिवसेना को 84 और बीजेपी ने 81 सीटों पर जीत हासिल हुई थी. 
 

Tags

Advertisement