गुरुग्राम : प्रद्युम्न हत्याकांड के बाद आज गुरुग्राम का रेयान इंटरनेशनल स्कूल फिर से खुला, 10 दिन बाद खुले स्कूल का प्रद्युम्न के पिता ने विरोध किया. मीडिया से बातचीत के दौरान नर्सरी कक्षा में पढ़ने वाले एक छात्र के अभिभावक ने कहा कि हम अपने बच्चे का टीसी लेने के लिए आए हैं, प्रद्युम्न की हत्या के बाद हम अब अपने बच्चों का यहां नहीं पढ़ाना चाहते हैं.
वरुण ठाकुर ने कहा कि सबूतों से छेड़छाड़ की गई, खून के निशान मिटाने की कोशिश भी की गई है, इतना सब हो जाने के बाद भी स्कूल कै कैसे खोला जा रहा है. मिली जानकारी के अनुसार, गुरुग्राम पुलिस के डिप्टी कमिश्नर विनय प्रताप सिंह भी स्कूल पहुंचे हैं.
आज जैसे ही स्कूल खुला वैसे ही बच्चों का पहुंचना तो शुरू हो गया लेकिन उनके चेहरे में डर साफ झलक रहा है, बच्चे के साथ स्कूल पहुंचे एक अभिभावक का कहना है कि हमारा बच्चा 11वीं कक्षा में पढ़ रहा है ऐसे में हम उसकी पढ़ाई का नुकसान पहुंचाना नहीं चाहते. बता दें कि तीन महीनों तक इस स्कूल को हरियाणा सरकार चलाएगी.
प्रद्युम्न के पिता ने यहां तक कहा है कि सीबीआई जांच तक स्कूल नहीं खुलना चाहिए क्योंकि सबूतों से छेड़छाड़ हो सकती है. प्रद्युम्न के पिता ने अपनी बेटी को भी रेयान में पढ़ाने से इंकार कर दिया है. प्रद्युम्न हत्याकांड में पकड़े गए आरोपी बस कंडक्टर की आज कोर्ट में पेशी होनी है.
प्रद्युम्न को इंसाफ दिलाने के लिए दिल्ली के जंतर-मंतर और नोएडा में भी लोगों ने कैंडल मार्च निकाला है.