Advertisement

ठग का पुलिस को खुला चैलेंज- ‘पकड़ सको तो पकड़ लो’

मास्टरमाइंड में कहानी आज ऐसे मास्टरमाइंड की जिसने दिल्ली पुलिस के काबिल और होशियार अफसरों को भी चक्करघिन्नी बना दिया था. एक ऐसा गुनहगार जो फोन पर बात करके ही लोगों को सम्मोहित कर लेता था और पुलिस को फोन करके खुला चेलेंज देता था कि पकड़ सको तो पकड़ लो.

Advertisement
  • August 9, 2015 6:26 am Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago

नई दिल्ली. मास्टरमाइंड में कहानी आज ऐसे मास्टरमाइंड की जिसने दिल्ली पुलिस के काबिल और होशियार अफसरों को भी चक्करघिन्नी बना दिया था. एक ऐसा गुनहगार जो फोन पर बात करके ही लोगों को सम्मोहित कर लेता था और पुलिस को फोन करके खुला चेलेंज देता था कि पकड़ सको तो पकड़ लो.

पुलिस सिर्फ उसके बारे में इतना जानती थी कि वह अपराधी है. मास्टरमाइंड देखकर जानिए कि पुलिस की नाक में दम किए गुमनाम ठग को क्राइम ब्रांच ने कैसे गिरफ्तार किया.

Tags

Advertisement