टोपी की नहीं रोटी की जरुरत है मुसलमानों को: नजमा हेपतुल्ला

पटना.  केंद्रीय अल्पसंख्यक कार्य मंत्री डॉ नजमा हेपतुल्ला ने कहा है कि मुसलमानों को टोपी से ज्यादा रोटी की जरुरत है. नजमा ने कहा  कि  मुसलमानों को टोपी से ज्यादा रोटी, शिक्षा और रोजगार की जरूरत है. नीतीश और लालू का नाम लिए बिना नजमा ने कहा कि जिन लोगों ने टोपी पहनी उन्होंने मुसलमानों […]

Advertisement
टोपी की नहीं रोटी की जरुरत है मुसलमानों को: नजमा हेपतुल्ला

Admin

  • August 9, 2015 6:04 am Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago

पटना.  केंद्रीय अल्पसंख्यक कार्य मंत्री डॉ नजमा हेपतुल्ला ने कहा है कि मुसलमानों को टोपी से ज्यादा रोटी की जरुरत है. नजमा ने कहा  कि  मुसलमानों को टोपी से ज्यादा रोटी, शिक्षा और रोजगार की जरूरत है.

नीतीश और लालू का नाम लिए बिना नजमा ने कहा कि जिन लोगों ने टोपी पहनी उन्होंने मुसलमानों को रोटी दे दी क्या? पीएम नरेंद्र मोदी के टोपी ना पहनने और इफ्तार में ना जाने पर पूछे गए सवाल पर नजमा ने कहा कि  इफ्तार में जाकर फोटो खिंचवाने में ना तो प्रधानमंत्री यकीन नहीं रखते हैं.

उन्होंने कहा कि इफ्तार करने या इफ्तार में फोटो खिचवाने से लगता है कि मुसलमानों को सब कुछ दे दिया. ऐसा करने से अच्छा है कि गरीबों को रोटी दी जाये. उन्हें अच्छी तालीम दी जाये और रोजगार दी जाये.

Tags

Advertisement