गांधीनगर : आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन है, जन्मदिवस के इस खास मौके पर उन्होंने विश्व के दूसरे सबसे बड़े सरदार सरोवर बांध का उद्घाटन किया.
खराब मौसम के चलते उद्घाटन में देरी
बांध के उद्घाटन के लिए पीएम मोदी को हेलीकॉप्टर से जाना था लेकिन केवड़िया में मौसम खराब होने की वजह से पीएम मोदी का हेलीकॉप्टर दाभोई में उतरा गया. यहां से वे कार से केवड़िया जा रहे हैं. केवड़िया में बारिश के चलते उद्घाटन में देरी हो रही है.
मोदी सरकार को RSS का अलर्ट: NaMo लोकप्रिय लेकिन जनता का मूड खराब हो रहा है
पीएम मोदी नर्मदा नदी की पूजा करेंगे और इस परियोजना का लोकार्पण करेंगे. आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें कि इस बांध की परिकल्पना 1946 में सरदार वल्लभभाई पटेल ने ही की थी लेकिन 1970 से ही इसका काम प्रारंभ हो पाया. पीएम मोदी सुबह अपनी मां हीरा बा से आशीर्वाद लेने के लिए गांधीनगर पहुंचे.
कब रखी गई थी बांध की नीव
सरदार सरोवर बांध की नींव भारत के पहले प्रधानमंत्री जवाहर लाला नेहरू ने 5 अप्रैल, 1961 में रखी थी, इस बांध के 30 दरवाजे हैं और हर दरवाजे का वजन 450 टन है. आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें कि प्रत्येक दरवाजे को बंद करने में 1 घंटे का समय लगता है. इस बांध में 4.73 मिलियन क्यूबिक पानी स्टोर करने की क्षमता है.
मोदी सरकार को RSS का अलर्ट: NaMo लोकप्रिय लेकिन जनता का मूड खराब हो रहा है