Advertisement

पहली बार राधे मां ने अपना मौन तोड़ा, खुलकर सफाई दी

 मुंबई. विवादों मे घिरीं राधे मां के भक्तों ने इंडिया न्यूज के रिपोर्टर के साथ बदसलूकी की है. राधे मां से जब एयरपोर्ट पर हमारे रिपोर्टर ने सवाल पूछने की कोशिश की तो उनके भक्तों ने राधे मां से बात करने से ना सिर्फ मना किया बल्कि रिपोर्टर के साथ धक्का-मुक्की भी की. काफी कोशिश […]

Advertisement
  • August 9, 2015 5:51 am Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago

 मुंबई. विवादों मे घिरीं राधे मां के भक्तों ने इंडिया न्यूज के रिपोर्टर के साथ बदसलूकी की है. राधे मां से जब एयरपोर्ट पर हमारे रिपोर्टर ने सवाल पूछने की कोशिश की तो उनके भक्तों ने राधे मां से बात करने से ना सिर्फ मना किया बल्कि रिपोर्टर के साथ धक्का-मुक्की भी की.

काफी कोशिश के बाद राधे मां ने मुंह खोला और इंडिया न्यूज से कहा, ‘मां अपने भक्तों से प्यार करती है तो इसमें अश्लीलता कहां से है?’ राधे मां के साथ संजीव गुप्ता भी साथ थे.

विवादित राधे मां के भक्तों में काई VVIP का नाम भी शामिल है. पिछले कुछ दिनों में सामने आयीं तस्वीरों से पता चलता है कि फिल्म निर्माता सुभाष घई, भोजपुरी स्टार रवि किशन और विवादित FTII चेयरमैन गजेंद्र चौहान भी उनके प्रशंसकों में शामिल हैं. 

मुंबई पुलिस ने ली घर की तलाशी
इस बीच, मुंबई पुलिस ने मुंबई में राधे मां के घर की तलाशी ली. पुलिस ने उनके खिलाफ लुकआउट नोटिस भी जारी किया है. इस नोटिस के बाद राधे मां भारत के बाहर जाने वाली किसी फ्लाइट में नहीं बैठ सकती हैं. खुद को देवी का अवतार बताने वाली राधे मां के खिलाफ मुंबई के बोरीवली इलाके में केस दर्ज हो चुका है. राधे मां पर एक महिला को उसके पति और ससुरालवालों से प्रताड़ित करवाने का आरोप लगा है. बोरीवली पुलिस ने इस मामले में राधे मां समेत 7 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है.

Tags

Advertisement