नई दिल्ली. आम आदमी पार्टी की विधायक अलका लांबा पर हमला हुआ है. नशे के खिलाफ कैंपन करने गईं कश्मीरी गेट के यमुना बाजार में हुए इस हमले में विधायक के सर में चोट लगी है. आप नेता आशुतोश ने कहा कि जिन लोगों ने हमला किया वह बीजेपी के विधायक ओम प्रकाश शर्मा की दुकान में […]
नई दिल्ली. आम आदमी पार्टी की विधायक अलका लांबा पर हमला हुआ है. नशे के खिलाफ कैंपन करने गईं कश्मीरी गेट के यमुना बाजार में हुए इस हमले में विधायक के सर में चोट लगी है.
आप नेता आशुतोश ने कहा कि जिन लोगों ने हमला किया वह बीजेपी के विधायक ओम प्रकाश शर्मा की दुकान में काम करते हैं. इससे पहले आप की विधायक ‘नशा मुक्त भारत’ अभियान चला रही हैं। आप समर्थकों ने इसे ‘9 अगस्त क्रांति दिवस’ का नाम दिया है. इस हमले के बाद लांबा को अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा.
Locals told us-Man,attacked Alka lamba was working in Sweet shop. shop is owned by present BJP MLA Om Prakash Sharma. pic.twitter.com/8bTzoJbpFu
— ashutosh (@ashutosh83B) August 9, 2015
उन्होंने ट्वीट कर कहा, ” 9 अगस्त क्रांति दिवस.. नशे के खिलाफ यह जंग जारी रहेगी.. यह हमारी जिद्द है… नशे के खिलाफ लड़ाई का अंजाम… मुझ पर हमला कर मेरा सिर फाड़ दिया गया, खून बहने के बावजूद भी मैं मैदान नहीं छोडूंगी.. अगस्त क्रांति दिवस..
नशे के खिलाफ लड़ाई का अंजाम … मुझ पर हमला कर मेरा सिर फाड़ दिया गया, खून बहने के वावजूद भी मैं मैदान नहीं छोडूंगी..
अगस्त क्रांति दिवस..
— Alka Lamba (@LambaAlka) August 9, 2015
‘