Advertisement

आप विधायक अलका लांबा पर हमला, पत्थर मार कर सर फोड़ा

नई दिल्ली. आम आदमी पार्टी की विधायक अलका लांबा  पर हमला हुआ है. नशे के खिलाफ कैंपन करने गईं कश्मीरी गेट के यमुना बाजार में हुए इस हमले में विधायक के सर में चोट लगी है.  आप नेता आशुतोश ने कहा कि जिन लोगों ने हमला किया वह बीजेपी के विधायक ओम प्रकाश शर्मा की दुकान में […]

Advertisement
  • August 9, 2015 4:57 am Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago

नई दिल्ली. आम आदमी पार्टी की विधायक अलका लांबा  पर हमला हुआ है. नशे के खिलाफ कैंपन करने गईं कश्मीरी गेट के यमुना बाजार में हुए इस हमले में विधायक के सर में चोट लगी है. 

आप नेता आशुतोश ने कहा कि जिन लोगों ने हमला किया वह बीजेपी के विधायक ओम प्रकाश शर्मा की दुकान में काम करते हैं. इससे पहले आप की विधायक ‘नशा मुक्त भारत’ अभियान चला रही हैं। आप समर्थकों ने इसे ‘9 अगस्त क्रांति दिवस’ का नाम दिया है. इस हमले के बाद लांबा को अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा.


 
 

 

 

 उन्होंने ट्वीट कर कहा, ” 9 अगस्त क्रांति दिवस.. नशे के खिलाफ यह जंग जारी रहेगी.. यह हमारी जिद्द है… नशे के खिलाफ लड़ाई का अंजाम… मुझ पर हमला कर मेरा सिर फाड़ दिया गया, खून बहने के बावजूद भी मैं मैदान नहीं छोडूंगी.. अगस्त क्रांति दिवस..

 

Tags

Advertisement