Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • CBI जांच के ऐलान पर बोले प्रद्युम्न के पिता, हम दोबारा ऐसी घटना नहीं देखना चाहते

CBI जांच के ऐलान पर बोले प्रद्युम्न के पिता, हम दोबारा ऐसी घटना नहीं देखना चाहते

रेयान इंटरनेशनल स्कूल में प्रद्युम्न मर्डर केस की हरियाणा सरकार की ओर से सीबीआई जांच की सिफारिश पर प्रद्युम्न के पिता ने संतोष जताया है. उन्होंने कहा कि खुशी है कि इस मामले की संवेदनशीलता को दिखाया गया है

Advertisement
  • September 15, 2017 1:23 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
गुरुग्राम: रेयान इंटरनेशनल स्कूल में प्रद्युम्न मर्डर केस की हरियाणा सरकार की ओर से सीबीआई जांच की सिफारिश पर प्रद्युम्न के पिता ने संतोष जताया है. उन्होंने कहा कि खुशी है कि इस मामले की संवेदनशीलता को दिखाया गया है. प्रद्युम्न के पिता ने कहा कि दोबारा ऐसी घटना नहीं देखना चाहते इसलिए हम सीबीआई जांच की मांग कर रहे थे.
 
अब सरकार ने उसे मान भी लिया है. उन्होंने कहा कि हम चाहते हैं कि हत्या के पीछे जितने सवाल उठ रहे हैं उन सारे सवालों के जवाब सामने आए. बता दें कि हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर प्रद्युम्न के परिवार वालों से मिलने के लिए गुरुग्राम उनके घर पहुंचे थे. सीएम ने प्रद्युम्न के  माता-पिता से मिलकर उन्हें सांत्वना दी और केस की सीबीआई जांच की सिफारिश का ऐलान किया. 
 
 
सीबीआई जांच के ऐलान के साथ-साथ राज्य सरकार ने एक और बड़ा कदम उठाया है. सीएम खट्टर ने तीन महीने के लिए स्कूल को टेक ओवर करने का भी ऐलान किया है. प्रद्युम्न के पिता ने कहा था कि हत्या के पीछे बहुत बड़ी साजिश है. इसके अलावा आरोपी कंडक्टर के वकील ने गुरुवार को इस बात का दावा किया था कि कंडक्टर ने प्रद्युम्न की हत्या नहीं की है. 
 
उन्होंने कहा कि पुलिस के दवाब में उसने अपना गुनाह कबूला था. वकील ने बताया कि आरोपी कंडक्टर ने स्कूल के प्रिंसिपल के कहने पर प्रद्युम्न के शव को उठाया था और उसी के कहने पर उसके कपड़े को धोया था. 
 
 
बता दें कि प्रद्युम्न की हत्या 8 सितंबर को स्कूल में कर दी गई थी. इस मामले में स्कूल के मालिक रेयान पिंटो पर पुलिस का शिकंजा बना हुआ है. जबकि पुलिस ने हत्या वाले दिन ही आरोपी बस कडंक्टर को गिरफ्तार कर लिया था. 

Tags

Advertisement