Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • प्रद्युम्न हत्याकांड: MNS का मुंबई रेयान इंटरनेशनल स्कूल के बाहर प्रदर्शन

प्रद्युम्न हत्याकांड: MNS का मुंबई रेयान इंटरनेशनल स्कूल के बाहर प्रदर्शन

गुरुग्राम के रेयान इंटरनेशनल स्कूल में 7 साल के मासूम प्रद्युम्न की हत्या ने पूरे देश को हिला कर रख दिया है. प्रद्युम्न की हत्या के विरोध में मुंबई के कांदिवली रेयान इंटरनेशनल स्कूल हेड क्वार्टर के बाहर मनसे पार्टी के कार्यकर्ताओं ने जमकर प्रदर्शन किया.

Advertisement
  • September 15, 2017 9:28 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
मुंबई: गुरुग्राम के रेयान इंटरनेशनल स्कूल में 7 साल के मासूम प्रद्युम्न की हत्या ने पूरे देश को हिला कर रख दिया है. प्रद्युम्न की हत्या के विरोध में मुंबई के कांदिवली रेयान इंटरनेशनल स्कूल हेड क्वार्टर के बाहर मनसे पार्टी के कार्यकर्ताओं ने जमकर प्रदर्शन किया.
 
खबर के अनुसार प्रद्युम्न की बेरहमी से हत्या के विरोध में आज महाराष्‍ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) ने रेयान इंटरनेशनल स्कूल हेड क्वार्टर के बाहर जमकर प्रदर्शन किया. इस दौरान मनसे ने सभी स्कूल को पत्र देकर स्कूल में सुरक्षा बढ़ाए जाने की मांग भी की.
 
 
इस दौरान मनसे नेता शालिनी ने कहा कि हम पत्र देकर जा रहे हैं इसके बावजूद अगर हमारी मांग पूरी नही हुई तो हम अपने हिसाब से बतायेगे. उन्होंने आगे यह भी कहा कि ये सिर्फ इशारा है. 
 
मनसे नेता शालिनी ने आगे यह भी कहा कि इतने दिन हो गए हैं लेकिन सरकार में से अभी तक कोई भी कुछ भी नहीं बोल रहा है लेकिन राज ठाकरे ने मुम्बई के  सभी स्कूलों में पत्र लिखकर सुरक्षा बढ़ाने को कहा है. जहां पर हमें लापरवाही मिलेगी उन्हें हमारे लोग जवाब देंगे.

Tags

Advertisement