बौखलाए आसाराम ने कहा- संतों की नहीं मैं गधों की श्रेणी में आता हूं

अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद द्वारा फर्जी बाबा घोषित किए जाने के पत्रकार के सवाल पर आसाराम बापू नाराज हो गए. आसाराम ने खुद को 'गधा' बता दिया. आसाराम ने कहा कि मैं गधों की श्रेणी में आता हूं.

Advertisement
बौखलाए आसाराम ने कहा- संतों की नहीं मैं गधों की श्रेणी में आता हूं

Admin

  • September 15, 2017 5:29 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
जोधपुर: अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद द्वारा फर्जी बाबा घोषित किए जाने के पत्रकार के सवाल पर आसाराम बापू नाराज हो गए. आसाराम ने खुद को ‘गधा’ बता दिया. आसाराम ने कहा कि मैं गधों की श्रेणी में आता हूं. बता दें कि नाबालिग लड़की के कथित यौन उत्पीड़न के मामले में आसाराम जोधपुर कोर्ट में सुनवाई के लिए आए थे. तभी उन्होंने पत्रकार के सवाल पूछे जाने पर खुद को गधा बता दिया.
 
कुछ दिन पहले ही अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद की ओर से घोषित फर्जी बाबाओं की लिस्ट में आसाराम बापू, राम रहीम, राधे मां और रामपाल जैसे कथित बाबाओं का नाम शामिल किया था. इस पर पत्रकार द्वारा पूछे गए सवाल पर आसाराम नाराज हो गए और उन्होंने कहा कि वो संत और कथावाचक की श्रेणी में नहीं बल्कि गधों की श्रेणी में आते हैं. हालांकि अखाड़ा परिषद के बारे में वे कुछ भी नहीं बोले.
 
 
इससे पहले आसाराम ने कहा था कि तबियत ठीक नहीं होने के कारण मैं बोल नहीं पा रहा हूं और आप लोग समझते हैं कि मैं कोई बहाना बना रहा हूं लेकिन ऐसा नहीं है. बता दें कि कथित रेप के आरोप में चार साल से आसाराम जेल में बंद हैं, उन्होंने तीन अगस्त 2013 को जोधपुर पुलिस ने गिरफ्तार किया था.
 
 
वहीं आसाराम मामले में गवाहों की हत्या की जांच सीबीआई से कराने की मांग को केंद्र सरकार ने ठुकरा दिया है. केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में हलफनामा दायर कर कहा कि वो सीबीआई जांच के आदेश खुद नहीं दे सकते. केंद्र सरकार ने अपने हलफ़नामे में ये भी कहा राज्य सरकार खुद चाहे तो सीबीआई जांच की सिफारिश कर सकती है. फिर सीबीआई जांच के लिए सुप्रीम कोर्ट या हाई कोर्ट आदेश दे सकता है. इंडिया न्यूज़ के पास केंद्र सरकार के जवाब की कॉपी मौजूद है.

Tags

Advertisement