Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • 50 की उम्र में भी हवस का भूखा था राम रहीम, ऑस्ट्रेलिया से मंगाता था ताकत की खास दवा

50 की उम्र में भी हवस का भूखा था राम रहीम, ऑस्ट्रेलिया से मंगाता था ताकत की खास दवा

रेप के आरोप में 20 साल की सजा काट रहा बलात्कारी राम रहीम एक ऐसा रहस्य बन गया है. राम रहीम के जेल जाने के बाद हर रोज उसकी काली करतूतों के खुलासे हो रहे हैं. खुलासे ऐसे होते हैं कि सहसा उस पर विश्वास करना भी मुश्किल हो जाता है. अभी राम रहीम के बारे में एक ऐसी जानकारी हाथ लगी है, जिसे सुनकर आप भी कहेंगे- क्या ये सच है?

Advertisement
  • September 14, 2017 4:44 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
हरियाणा. रेप के आरोप में 20 साल की सजा काट रहा बलात्कारी राम रहीम एक ऐसा रहस्य बन गया है. राम रहीम के जेल जाने के बाद हर रोज उसकी काली करतूतों के खुलासे हो रहे हैं. खुलासे ऐसे होते हैं कि सहसा उस पर विश्वास करना भी मुश्किल हो जाता है. अभी राम रहीम के बारे में एक ऐसी जानकारी हाथ लगी है, जिसे सुनकर आप भी कहेंगे- क्या ये सच है?
 
ये बात तो मीडिया में आ चुकी है कि राम रहीम सेक्स एडिक्टेट था. यानी कि सेक्स का भूखा. मगर अब खबर ये है कि राम रहीम की सेक्स की दवा किसी ऐरे-गैरे जगह से नहीं आती थी, बल्कि सीधे ऑस्ट्रेलिया से आती थी.
 
एक रिपोर्ट में इस बात का खुलासा हुआ है कि राम रहीम सेक्स पावर बनाए रखने के लिए ऑस्ट्रेलिया से दवा मंगवाता था. बता दें कि डॉक्टर इस बात की तस्दीक कर चुके हैं कि राम रहीम की तबीयत तुरंत-तुरंत खराब होने की वजह ये है कि वो सेक्स एडिक्ट था. 
 
 
बता दें कि इससे पहले राम रहीम सीबीआई कोर्ट में ये बात कह चुका है कि वो नपुसंक है. हालांकि, ये बात उसने सजा से बचने के लिए कही थी. साथ ही राम रहीम पर ये भी आरोप है कि उसने सैकड़ों मर्दों को नपुंसक बना दिया, जो मामला अभी कोर्ट में लंबित है. 
 
इससे पहले ये भी खुलासा हो चुका है कि राम रहीम अपने डेरे में लड़कियों को कुर्सियों से बांधकर मारता-पीटता था. इतना ही नहीं, इस बात का भी खुलासा हुआ है कि राम रहीम मसाज करवाने के लिए विदेशों से लड़कियां मंगवाता था. कुल मिलाकर कहा जाए तो उसके शौक ऐसे थे कि जानने के बाद हर कोई दांतों तले उंगलियां दबाएगा. 
 

Tags

Advertisement