अहमदाबाद. बुलेट ट्रेन का शिलान्यास करने के बाद पीएम नरेंद्र मोदी और जापान के प्रधानमंत्री के बीच प्रेस कॉन्फ्रेंस हुई. इस दौरान दोनों के देशों के बीच रक्षा, परिवहन और जलवायु परिवर्तन समेत कई समझौते हुए.
इस प्रेस कॉन्फेंस में पीएम मोदी ने कहा कि मुंबई-अहमदाबाद हाई स्पीड बुलेट ट्रेन की नींव रखना एक ऐतिहासिक कदम है. ये आने वाले समय की आवश्यकताओं को देखते हुए हमारे भविष्य की लाफन लाइन साबित होगी.
वैश्विक स्तर पर भारत-जापान के सहयोग की बात करते हुए मोदी ने कहा कि भारत-जापान संबंध सिर्फ द्विपक्षीय समझौतों तक ही सीमित नहीं हैं. इससे पहले परमाणु ऊर्जा के शांतिपूर्ण इस्तेमाल के लिए ऐतिहासिक समझौता हुआ है.
मोदी ने कहा कि जापान के मेरे पिछले दौरे पर हमने न्यूक्लियर सप्लाई पर हस्ताक्षर किए. क्लीन एनर्जी और क्लाइमेट चेंज के लिए हमारा प्रयास बहुत ही महत्वपूर्ण है. जापान ने 2016-17 में 4.7 बिलियन डॉलर भारत में निवेश किया है. जोकि पिछले वर्ष की तुलना में 80 प्रतिशत अधिक है.
अब जापान भारत में तीसरा सबसे बड़ा निवेशक है. जापान में भारत के प्रति आर्थिक विकास के लिए सुनहरा वातावरण है. आने वाले समय में भारत जापानी लोगों की संख्या बढ़ने वाली है.
भारत में जापानी रेस्टोरेंट खुलेंगे. ताकि जापानी लोग अपनी पसंद का भोजन खा सकें. भारत के लिए जापानी रेस्टोरेंट मुनाफे का काम साबित होगा.
आज भारत में कई स्तर पर परिवर्तन हो रहे हैं जैसे ईज ऑफ डूइंग बिजनेस (करोबारी सहूलियत के लिहाज से), स्किल इंडिया, और मेक इन इंडिया. भारत पूरी तरह ट्रांसफोर्म हो रहा है.
अंत में मोदी ने जापान के पीएम शिंजे आबे का हुए समझौते के लिए धन्यवाद दिया.